राजाखेड़ा कस्बे में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब और धनौला क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि भाजपा नेता नागवेन्द्र सिंह रहे। जिन्होंने विजेता टीम राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब को ट्रॉफी प्रदान की।
28 मई से शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश की 32 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि नागवेन्द्र सिंह ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब के कप्तान वसीम पठान ने टॉस जीत कर फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनौला क्रिकेट क्लब निर्धारित 12 ओवर में 92 रन ही बना सकी और 3 रन से राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब ने फाइनल मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब के कप्तान वसीम पठान व उनकी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई एवं उप विजेता टीम धनौला क्रिकेट क्लब के कप्तान रवि जादौन व उनकी टीम की शानदार खेल कौशल के लिए हौंसला अफजाई की।
इस अवसर पर नागवेन्द्र सिंह ने कहा कि राजाखेड़ा में खेल संसाधनों के अभाव के बावजूद क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी के सदस्यों भूरी सिंह तौमर, नरेन्द्र, जय सिंह, हरेन्द्र सिसोदिया, रुपेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र फौजी, हरेन्द्र शर्मा, अजय, भुल्लन, सोनू आदि ने बेहतर प्रबंधन कर राजाखेड़ा और उसके आसपास की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपने हुनर दिखाने का शानदार कार्य किया है। इसके लिए कमेटी के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से निश्चित तौर पर खेल प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल को दिखाने व निखारने का अवसर मिलता है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए और अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। इस अवसर पर पप्पू भट्टे वाले, जोगिन्दर सिंह, संजू उदैनियां, मोहन प्रकाश, रुप सिंह सेजवार, दामोदर सिंह, राजकुमार, भूरा सिंह, महेन्द्र सिंह, बच्चन सिंह, निशांत, जीतू, शिव सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रवीन, पप्पू सिसोदिया, थानू, प्रशांत, अजय, नाहर सिंह, चरन सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.