इंडियन क्रिकेट टीम फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में है। इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का टेन्योर खत्म हो जाएगा। BCCI को नए हेड कोच की तलाश है, चर्चा है कि इस रेस में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है।
टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर रहे गौतम गंभीर एक लग्जूरियस लाइफ जीते हैं और इस बात को कबूलते भी हैं। वह 205 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
20 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं
गंभीर के पिता दीपक टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं और उनकी मां सीमा हाउसवाइफ। उनकी पत्नी नताशा जैन एक बिजनेस फैमिली से हैं। आजीन और अनाइजा नाम की उनकी दो बेटियां हैं। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में पूरा परिवार एकसाथ रहता है। राजेंद्र नगर का यह घर उन्होंने 2013 में खरीदा था। तब घर की कीमत कम थी, आज इसकी कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपए हैं।
दिल्ली वाले घर को गंभीर और नताशा ने अपनी जरूरत के हिसाब से रेनोवेट कराया है। घर के इंटीरियर में ज्यादातर पेस्टल कलर का इस्तेमाल किया गया है। दीवारों को बेज रखा गया है। वहीं फर्श पर टाइल्स के साथ मार्बल फ्लोरिंग की गई है।
लिविंग रूम को खुला-खुला रखने के लिए बहुत ज्यादा सामान नहीं रखा है। यहां ग्रे कलर का आरामदायक सोफा सेट और बड़ी फ्लैट टीवी स्क्रीन रखी है। इस घर का कार्पेट एरिया 11 हजार 266 वर्गफुट है, जिसमें 1,300 स्क्वायर फीट का सिर्फ टेरेस है।
गंभीर के इस घर में उनकी बेटियों आजीन और अनाइजा के लिए किड्स रूम बनाया गया है। यहां बच्चों की जरूरत की सारी चीजें हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ पर्सनल मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
ओल्ड राजेंद्र नगर के अलावा दिल्ली के ही करोलबाग में गंभीर के पास 15 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
महंगी घड़ियों के शौकीन
गंभीर लग्जरी घड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास 5 लाख की पनेराई ल्यूमिनोर मरीना नाम की घड़ी है, जिसमें पानी के अंदर 300 मीटर तक कोई खराबी नहीं आती है।
पनेराई लग्जरी घड़ी बनाने वाली एक इटैलियन कंपनी है। ये कंपनी 1860 से घड़ियां बना रही है। इसके दुनियाभर में 300 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं।
उनके पास 5 लाख की ही एक और घड़ी भी है। रिजर्वायर पोपेय क्रिकेट एनालॉग वॉच नाम की इस घड़ी को खास तौर से 2023 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए डिजाइन किया गया था। इस लिमिटेड एडिशन घड़ी के डायल में क्रिकेट स्टेडियम में 'पोपेय: द सेलर' नाम का फेमस कार्टून कैरेक्टर बैटिंग करते हुए दिखाया गया है।
स्विट्जरलैंड- मालदीव में मनाते हैं वेकेशन, एक दिन का खर्च 5 लाख तक
काम से इतर गौतम गंभीर को घूमना पसंद है। वह हर टूर्नामेंट के बाद परिवार के साथ वेकेशन पर जाते हैं। हाल ही में IPL 2024 में KKR की जीत के बाद गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'what's next' के सवाल पर कहा था कि फैमिली के साथ वेकेशन पर जाएंगे। हाल ही में वह परिवार के साथ मालदीव वेकेशन पर गए थे।
स्पेन, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ये गौतम गंभीर के फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं। जब भी वह स्विट्जरलैंड में वेकेशन पर जाते हैं तो Hotel Gstaad Palace में रुकते हैं। इस प्रेसिडेंशियल सुइट में एक दिन ठहरने की कीमत 4 से 5 लाख रुपए के बीच है।
मालदीव वेकेशन पर गंभीर परिवार के साथ रॉयल आइलैंड रिसॉर्ट एंड स्पा में अपना वेकेशन मनाते हैं। यह रिसॉर्ट मालदीव के सबसे महंगे रिसॉर्ट में से एक है। यहां प्रेसिडेंशियल सुइट में एक दिन ठहरने की कीमत तकरीबन 2 लाख रुपए है।
इंटरनेशनल ट्रिप के अलावा गंभीर इंडिया में उदयपुर जाना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह जब भी उदयपुर जाते हैं ‘उदय विलास पैलेस’ में ठहरते हैं। इस होटल में एक दिन ठहरने का किराया 20 हजार से लेकर 1 लाख 20 रुपए तक है। वहीं अगर आप प्रेसिडेंशियल सुइट में रहना चाहते हैं तो आपको एक दिन ठहरने की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए चुकानी होगी।
कॉमेंट्री-ब्रांड एंडोर्समेंट से करते हैं करोड़ों की कमाई
क्रिकेट कॉमेंट्री गंभीर की कमाई का अहम जरिया है। IPL में मेंटॉर बनने से पहले वह IPL और क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉमेंट्री करते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IPL के एक सीजन में कॉमेंट्री के लिए गंभीर तकरीबन 3 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
गंभीर कई बड़े ब्रांड का चेहरा हैं। वह कई ऐडवर्टाइजमेंट कैंपेन करते हैं। वह फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म Cricplay, Redcliff Labs जैसे ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट करके भी पैसे कमाते हैं। अनुमान हैं कि ब्रांड से जुड़ने के लिए तकरीबन 1 से 1.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
1.5 करोड़ की मर्सिडीज चलाते हैं गंभीर
गौतम गंभीर के कार कलेक्शन में कई लग्जरी और विंटेज गाड़ियां हैं। उनके पास मर्सिडीज GLS 350 लग्जरी कार है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके गैराज में ऑडी Q5, BMW 530D, टोयोटा कोरोला, महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर जैसी लग्जरी और विंटेज गाड़ियां पार्क हैं।
रियल एस्टेट और स्टार्टअप बिजनेस में इन्वेस्टमेंट
चर्चा है कि गंभीर ने रियल एस्टेट में करीब 100 करोड़ का निवेश किया है। 75 करोड़ रुपए का निवेश अलग-अलग बिजनेस में है।
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने HDFC इक्विटी फंड्स में 10 लाख रुपए और कोटक महिंद्रा ग्रुप के 7 अलग-अलग कैटेगरी में लगभग 2.5 करोड़ रुपयों का निवेश किया है। इसके अलावा उन्होंने 3 अलग-अलग कैटेगरी में ICICI प्रूडेंशियल फंड में 2.21 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
IPL में एक सीजन की सैलरी 25 करोड़ रुपए
गौतम गंभीर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वह बतौर मेंटर IPL में काम कर रहे हैं। IPL 2024 में KKR से जुड़ने के लिए गंभीर को 25 करोड़ रुपए मिले थे।
KKR से पहले वह लखनऊ सुपर जाएट्ंस के मेंटर रह चुके हैं। उनकी मेंटरशिप के दौरान लखनऊ की टीम दो बार IPL प्लेऑफ में पहुंची। हालांकि, दोनों बार क्वालिफायर राउंड से बाहर हो गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.