बेहद कम किराए में करें प्राइवेट जेट जैसा एहसास, मध्यप्रदेश के 8 जिलों में आज से शुरू हो रही एयर टैक्सी - Mp Air Taxi Booking

रीवा/भोपाल. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अनुसार सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत मेसर्स जेट सर्व एविएशन के सहयोग से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का राज्य के अंदर संचालन शुरू किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर रीवा, सिंगरौली, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन को इस वायु सेवा से आपस में जोड़ा जा रहा है. इससे इन शहरों के लोगों की राह भी आसान हो जाएगी और चंद घंटों में ही वे एक शहर से दूसरे शहर में पहुंच जाएंगे. सबसे खास बात ये है कि इस एयर टैक्सी में यात्री 2 हजार रु के शुरुआती किराए में प्राइवेट जेट जैसा एहसास कर सकेंगे.

सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा व सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है. भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9 बजे एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ अवसर पर एयर टैक्सी भोपाल से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचेगी. इसके बाद एयर टैक्सी 11 बजे जबलपुर से प्रस्थान करके दोपहर 12.30 बजे रीवा पहुंचेगी. एयर टैक्सी के प्रथम यात्रियों का सभी एयरपोर्ट्स पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद एयर टैक्सी दोपहर 12.45 पर रीवा से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे सिंगरौली पहुंचेगी. हालांकि, 14 जून से इसका शेड्यूल अलग होगा.

रोजाना ऐसा रह सकता है एयर टैक्सी का शेड्यूल

  • सुबह 7:45 पर भोपाल से प्रस्थान, जबलपुर आगमन सुबह 9:15
  • सुबह 9:45 पर जबलपुर से प्रस्थान, रीवा आगमान सुबह 11:15
  • सुबह 11:30 पर रीवा से प्रस्थान, सिंगरौली आगमन दोपहर 12:00
  • सुबह 12:15 पर सिंगरौली से प्रस्थान, रीवा आगमन दोपहर 12:45
  • सुबह 1:15 पर रीवा से प्रस्थान, जबलपुर आगमन दोपहर 2:35
  • सुबह 2:45 पर जबलपुर से प्रस्थान, भोपाल आगमन शाम 4:15


कैसे करें एयर टैक्सी बुकिंग?

  • सबसे पहले www.flyola.in पर जाएं.
  • फ्लाइट बुकिंग ऑपशन पर क्लिक करें.
  • तारीख सिलेक्ट करने के बाद जिस शहर से प्रस्थान करना चाहते हैं, उसे चुनें.
  • पैसेंजर की संख्या डालें और फाइंड फ्लाइट्स पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके शहर से विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट्स की लिस्ट खुल जाएगी.
  • फ्लाइट सिलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी भरकर ऑनलाइन पेमैंट करें.

एप के जरिए भी मिलेगी रूट की जानकारी

जानकारी के मुताबिक एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की ओर से हवाई सेवा करने वाले यात्रियों को एक, एप भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी और इसी एप से एयर टैक्सी सेवा के टिकट की बुकिंग सुविधा भी मिल सकेगी. बता दें कि एयर टैक्सी पर दिया जा रहा 50 प्रतिशत का डिस्काउंट केवल एक महीन के लिए लागू होगा.

एयर टैक्सी को लेकर बोले सीएम-

सीएम मोहन यादव ने एयर टैक्सी के शुभारंभ से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' मध्यप्रदेश पर्यटन की नई उड़ान... घटेंगे फासले और मिटेंगी दूरियां... 13 जून को "पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा" का शुभारंभ होगा. पर्यटकों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बीच वायु सेवा की सौगात मिलने से सफर होगा और भी आनंददायी.''

रीवा के प्रभारी कलेक्टर ने कहा -

एयर टैक्सी के संबंध में प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे कहा, '' एयर टैक्सी के नियमित संचालन की समय सारिणी जारी कर दी गई है. नियमित एयर टैक्सी सेवा भोपाल से प्रात: 7.45 बजे चलकर प्रात: 9.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इसके बाद जबलपुर से प्रात: 9.45 बजे प्रस्थान कर प्रात: 11.15 बजे रीवा के नवीन एयर पोर्ट पहुंचेगी. भोपाल से केवल साढ़े तीन घंटे में यात्री रीवा पहुंच जाएंगे.''

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |