शेयर बाजार आज यानी 13 जून को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी 23,481 ने का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 23,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा तेजी है।
बाजार में तेजी के कारण
ले ट्रैवेन्यूज का IPO 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ
ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का IPO कुल 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह इनिशियल पब्लिक ऑफर 10 जून से 12 जून को शाम 5 बजे तक ओपन था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 53.95, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 106.73 और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 110.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
18 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 40.86% यानी ₹38 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹93 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (93+38=131) ₹131 पर हो सकती है।
कल निफ्टी ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 12 जून को निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान इसने 23,441 को स्तर छुआ। हालांकि, इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और 58 अंक की बढ़त के साथ 23,322 पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स में भी 149 अंक की तेजी देखने को मिली थी। ये 76,606 के स्तर पर बंद हुआ था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.