जयपुर में बुधवार देर रात खाटूश्याम जी से लौटते समय सड़क हादसे में हाथरस (उत्तरप्रदेश) निवासी एक परिवार के तीन लोगों की मौत झकझोर देने वाली है।
एक्सीडेंट के बाद कार ट्रक के नीचे इस तरह से दब गई कि अंदर बैठे पति-पत्नी अंकित (34)-रिंकी (28), उनकी बेटी देवती (5) और अंकित का साला रवि (32) मदद के लिए चिल्लाते रहे। लेकिन, किसी को उनकी चीखें सुनाई नहीं दी। धीरे-धीरे ट्रक का लोड कार पर बढ़ता गया और परिवार के लोग एक-दूसरे के सामने दम तोड़ते गए।
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रक को हटाने में ही डेढ़ घंटे लग गए। मदद को पुकारते-पुकारते अंकित, रवि और मासूम देवती की मौत हो गई। रिंकी को निम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है, जहां वो मौत से जंग लड़ रही हैं।
निम्स अस्पताल में पहुंचे घायल रिंकी के पिता उमेशचंद कुशवाहा ने बताया कि उनके दामाद अंकित, बेटा रवि, बेटी रिंकी और दोहिती देवती हाथरस से खाटूश्याम जी के लिए बुधवार की सुबह ही रवाना हुए थे। उन्हें गुरुवार को अपने घर लौटना था।
सभी ने बुधवार शाम 6 बजे खाटूश्याम जी के दर्शन कर लिए थे। लेकिन, रात करीब 12:30 बजे रायसल थाना इलाके के बाकी माता कट पर सामने आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। कार ट्रक के नीचे घुस गई। ट्रक चालक कार को घसीटता हुआ खेत में ले गया।
कोई किसी की मदद न कर सका, बस मरते देखते रहे
हादसा इतना भीषण था कि हमेशा सुख-दुख में साथ देने वाले रिंकी, रवि और अंकित हादसे के बाद किसी की मदद भी न कर सके। अंकित, रवि और देवती की मौत मौके पर ही हो गई थी। उनकी आखिरी सांस टूटते देखने का मंजर एक मां, पत्नी और बहन के लिए कितना दर्दनाक होगा, इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है।
ट्रक इस तरह से कार के ऊपर गिरा कि धीरे-धीरे उसमें भरे माल का लोड बढ़ता जा रहा था। कार के अंदर बैठी रिंकी लगातार पूरी ताकत लगाकर चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन, न तो पुलिस ही मौके पर कोई मदद कर सकी, न ही देखने वाले लोग।
उमेशचंद कुशवाहा ने बताया कि मैंने वो वीडियो देखा तो रूह कांप गई। रात के सन्नाटे में रिंकी की दर्द से कराहती चीखों से वीडियो बना रहा व्यक्ति ही नहीं, हर शख्स कांप रहा था।
रिंकी की हालत गंभीर, जमे खून के थक्के
उमेशचंद ने बताया- उन्हें डॉक्टर ने जानकारी दी है कि रिंकी के बाएं पैर की जांघ की हड्डी टूट गई है। सिर में मल्टीपल इंजरी हैं, जिसकी वजह से पूरे दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं। सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दर्द से पूरा बदन कांप रहा है। बार-बार सिर झटकती और हाथ-पांव पटकती है। उसे तो होश ही नहीं है कि उसकी दुनिया उजड़ चुकी है।
डॉक्टरों का कहना है कि उसकी कंडीशन फिलहाल स्थिर है, लेकिन चोट की वजह से जो थक्के जमे हैं, उसकी वजह से उसे कार्डियक अरेस्ट भी हो सकता है। होश में आने पर वह किस तरह से रिएक्ट करेगी, इस पर भी उसकी कंडीशन निर्भर करती है।
हादसे से पहले सेल्फी स्टेटस पर शेयर की लेकिन…
हादसे में मारे गए अंकित, देवती और रवि घर से निकलने से लेकर रास्ते तक की हर खुशियों को मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहे थे। परिवार भी खुश था। हादसे से पहले खाटूश्याम जी के दर्शन के बाद कार में बैठे अंकित ने बेटी के साथ एक सेल्फी स्टेटस पर लगाई थी।
उमेशचंद ने बताया कि बेटी रिंकी की शादी 2020 में हुई थी। दामाद अंकित नोएडा में रहकर एक मोबाइल कंपनी में काम करते थे। उनके एक बेटी देवती थी। परिवार बहुत खुश था। अक्सर घूमने-फिरने जाया करते थे। लेकिन, अब पूरा परिवार खत्म हो चुका है।
उन्होंने बताया- मेरे बेटे रवि की मौत हो चुकी है। बेटी अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है। उसका पूरा परिवार तबाह हो चुका है। अब बस कफन में लिपटी लाश लेकर घर लौटना पड़ रहा है।
बेटी अस्पताल में, परिवार अंतिम संस्कार के लिए लौटा
रिंकी इस समय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वहीं, उमेशचंद कुशवाहा अपने दामाद, बेटे और दोहिती के शव लेकर हाथरस को रवाना हुए ताकि अंतिम संस्कार करवाया जा सके। रिंकी के पास उनके दोस्त और एक भतीजा बतौर अटेंडेंट रुके हुए हैं।
आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट की जानकारी के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कार में फंसी महिला मदद के लिए अंदर से पुकार रही थी। क्रेन की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अंदर फंसे लोगों को निकाला जा सका। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया। रायसर थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें...
जयपुर में ट्रक के नीचे डेढ़ घंटे दबी रही कार:मासूम सहित 3 की मौत; महिला चिल्लाती रही, क्रेन की मदद से बाहर निकाला
जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 साल की मासूम भी है। एक्सीडेंट के दौरान कार ट्रक के नीचे दब गई। पूरा परिवार करीब डेढ़ घंटे तक कार में ही फंसा रहा। हादसा बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे रायसर थाना इलाके में हुआ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.