बालोतरा शहर के द्वितीय रेलवे अंडरब्रिज के पास रेलवे पटरियों पर गुरुवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मालानी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने अज्ञात व्यक्ति के पटरियों पर बेसुध पड़े होने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया ओर बालोतरा रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को साइड में करवाकर ट्रेन को रवाना किया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 2.15 बजे मालाणी एक्सप्रेस ट्रेन बालोतरा स्टेशन से बाड़मेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान द्वितीय रेलवे अंडरब्रिज के समीप पटरियों पर अज्ञात व्यक्ति के बेसुध पड़े होने से लोको पायलट ने ट्रेन को अचानक रोक दिया ओर बालोतरा रेलवे जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो अज्ञात व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। तत्पश्चात रेलवे पुलिस ने शव को साइड में करवाकर ट्रेन को रवाना किया और शव को एम्बुलेंस की सहायता से बालोतरा नाहटा जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.