बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने मारपीट व किडनैपिंग के मामले में दो आरोपियों को बिहार से पकड़ा है। वारदात में शामिल अन्य सहयोगियों को लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। मारपीट व किडनैपिंग करने के पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर भी पूछताछ चल रही है।
पुलिस के अनुसार समदड़ी चिरड़िया गांव निवासी ओमाराम (24) पुत्र मांगीलाल ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक अगस्त 2023 में रात के समय में करीब 11 बजे सांगाराम देवासी की बोलेरो गाड़ी से सुमरेपुर से महेश नगर आकर सांगाराम के घर गाड़ी खड़ी की।
इसके बाद वापस महेश नगर रेलेवे फाटक के पास आकर रुका। इतने में श्रवण पुत्र सोनाराम, अशोक पुत्र पीराराम निवासी चिरडिया, नरेंद्र उर्फ कालू पुत्र रामचंद, जेठाराम पुत्र शंकराराम, राजू गिरी गोस्वामी पुत्र भंवरसिंह, चेतन पुत्र पुखाराम सभी निवासी धुंधाड़ा और जेठाराम का भांजा बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए।
गाड़ी में से लाठियां, तलवारें, माउजर, पिस्टल 2 व पाइप थे। आते ही ओमाराम के साथ अंधाधुंध मारपीट कर अधमरा कर किडनैप करने की नीयत से उठाकर गाड़ी में डालकर भगाकर ले गए। कांकाणी गांव खेत में ले जाकर बोलेरो कैंपर से नीचे फेंक दिया। इस पुलिस ने 27 अगस्त 2023 को अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया।
एसपी कुंदन कंवारिया के मुताबिक थाना स्तर पर टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की। टीम ने मुखबिर व तकनीकी मदद से आरोपी श्रवण कुमार पुत्र सोनाराम और अशोक कुमार पुत्र पीराराम दोनों निवासी चिरडिया पुलिस थाना समदड़ी को बिहार से पकड़ा।
वहां से बालोतरा समदड़ी थाने लाया गया। पूछताछ की गई तो इन्होंने जुर्म कबूल किया। दोनों को गिरफ्तार किया गया। मामले में शेष आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ टीम तलाश भी कर रही है।
आरोपियों के खिलाफ पहले से थाने में दर्ज हैं मामले
पुलिस पूछताछ व रिकॉर्ड खंगाले पर सामने आया कि आरोपी श्रवण कुमार के खिलाफ समदड़ी थाने में साल 2022 में दो मारपीट सहित अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं। वहीं अशोक कुमार के खिलाफ साल 2021 में लूणी जोधपुर में मारपीट का मामला दर्ज है। कार्रवाई में एएसआई चेलाराम, कॉन्स्टेबल सोमानी लाल, राकेश, छोटेलाल शामिल रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.