जोधपुर डिस्कॉम तंत्र की विफलता के चलते बाड़मेर और जैसलमेर जिलेवासियों पर भारी पड़ रही है। 7 दिन पहले लाइनें फॉल्ट होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हुई थी।
एक फिर डिस्कॉम के चांधन में बने 132 केवी जीएसएस से मोहनगढ़ तक पहुंचने वाली बिजली लाइनों व 33 केवी जीएसएस में बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। इसी समस्या के चलते लिफ्ट परियोजना का पानी बाड़मेर नहीं पहुंचा। ट्रिपिंग समस्या के कारण बुधवार रात 12 बजे से मोहनगढ़ पंप हाउस के पंप बंद रहे। ऐसे में नहरी पानी बाड़मेर स्थित जीरो पाॅइंट तक नहीं पहुंच सका।
पीएचईडी मोहनगढ़ एक्सईएन नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि चांधन स्थित 132 केवी जीएसएस से भागू का गांव हेडवर्क्स से होते हुए मोहनगढ़ हेडवर्क्स को जाने वाली 33 केवी बिजली लाइन पर बदलते मौसम से ट्रिपिग फॉल्ट हो गई है।
बुधवार देर रात से गुरुवार शाम तक बार-बार ट्रिपिंग के कारण बिजली सप्लाई बाधित होने से बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के तहत लगे पंप संचालित नहीं होने से नहरी पानी की सप्लाई बाधित रही। ऐसे में बाड़मेर शहर, आर्मी व बीएसएफ की सप्लाई बाधित रहेगी।
7 दिन पहले भी लाइनें फॉल्ट, नहीं पहुंचा बाड़मेर जैसलमेर पानी
सात दिन पहले आंधी व बारिश के दौरान मोहनगढ़ से 30 किमी दूर चांधन 132 व 33 केवी जीएसएस के पोल गिरने व लाइनों में फॉल्ट आने से लिफ्ट प्रोजेक्ट का पानी बाड़मेर व जैसलमेर नहीं पहुंचा। इस मौसम में लाइनों के फॉल्ट व जंपर टूटने की समस्या कई सालों से बनी हुई है लेकिन डिस्कॉम की ओर से अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
मोहनगढ़ में प्रोजेक्ट के पंप बंद रहने से बाड़मेर व जैसलमेर तक नहरी पानी की सप्लाई बाधित रही। ऐसे में अब तक शहर के कई इलाकों में आठ दिन बाद भी पूरी सप्लाई नहीं की गई है। अब मोहनगढ़ से पानी नहीं पहुंचने पर और सप्लाई बाधित रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.