टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने ग्रुप में तीनों मुकाबले जीते। वहीं, न्यूजीलैंड को दो मुकाबले में हार मिली और टीम टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई।
ब्रायन लारा एकेडमी स्टेडियम में शुक्रवार को अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 19.5 ओवर में 95 रन बनाए। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, 4 बल्लेबाज रन आउट हुए।
जवाब में गुलबदीन नाइब की 49 रन की ताबड़तोड़ पारी के चलते अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 96 रन का टारगेट चेज कर लिया।
2.जीत के हीरो
फाइटर ऑफ द मैच
पापुआ न्यू गिनी के कीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा 7वें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पहले चाड सोपर के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और 16 रन जोड़े। 10वें ओवर में चाड सोपर रनआउट हो गए। इसके बाद उन्होंने एली नाओ के साथ टीम की सबसे बड़ी 38 रन की साझेदारी की। डोरिगा ने 32 गेंदों में 27 रन बनाए।
टर्निंग पॉइंट
पापुआ न्यू गिनी की इनिंग का तीसरा ओवर अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने डाला। उन्होंने पहली ही गेंद पर लेगा सियाका का विकेट लिए। अगली ही गेंद पर उन्होंने सेसे बाउ को कीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया। इसके बाद पापुआ न्यू गिनी की टीम को उभरने का मौका नहीं मिला। डोरिया और एली नाओ ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अफगानिस्तान की जीत के कराण
पापुआ न्यू गिनी की पारीः 4 बल्लेबाज हुए रनआउट
टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। पापुआ न्यू गिनी ने पावरप्ले में महज 30 रन बनाए और 5 विकेट खो दिए। इसके बाद चाड सोपर और किपलिंग डोरिगा ने पारी को संभालने के कोशिश की। लेकिन, 10वें ओवर में चाड सोपर को नूर अहमद ने रनआउट कर दिया।
8वें विकेट के लिए एली नाओ और डोरिगा के बीच सबसे ज्यादा 38 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नूर अहमद ने तोड़ा। उन्होंने डोरिगा को 27 रन पर LBW किया। टीम 19.5 ओवर में 95 रन ही बना सकी। टीम के 4 बल्लेबाज रनआउट हुए। फारूकी ने 4 विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक ने 2 विकेट मिले। जबकि नूर अहमद को एक सफलता मिली।
अफगानिस्तान की पारीः नाइब और नबी के बीच हुई 46 रन की साझेदारी
अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 ओवर में 96 रन बनाने थे। लेकिन टीम की शुरुआत खराब हुई। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 1.4 ओवर में ही 0 पर आउट हो गए। अगले ही ओवर की आखिरी गेंद पर एली नाओ ने रहमनुल्लाह गुरबाज को 11 रन पर बोल्ड किया।
तीसरे स्थान पर आए गुलबदीन नाइब ने पारी को संभाला। उन्होंने रिस्की शॉट न खेलते हुए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ 33 रन की पार्टनरशिप की। 8.4 ओवर में वनुआ ने ओमरजई को 13 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद मोहम्मद नबी और नाइब क्रीज पर डटे रहे। 16वें ओवर की पहली गेंद पर टीम को 1 रन की जरूरत थी। नाइब ने सिक्स लगाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11
पापुआ न्यू गिनी- असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ,जॉन कारिको, सेमा कामिया।
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक़, फजलहक फारूकी
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.