अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में किया क्वालिफाई न्यूजीलैंड बाहर, पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया फारूकी को मिले 3 विकेट

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने ग्रुप में तीनों मुकाबले जीते। वहीं, न्यूजीलैंड को दो मुकाबले में हार मिली और टीम टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई।

ब्रायन लारा एकेडमी स्टेडियम में शुक्रवार को अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 19.5 ओवर में 95 रन बनाए। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, 4 बल्लेबाज रन आउट हुए।

जवाब में गुलबदीन नाइब की 49 रन की ताबड़तोड़ पारी के चलते अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 96 रन का टारगेट चेज कर लिया।

2.जीत के हीरो

  • गुलबदीन नाइबः 96 रन का टारगेट चेज करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खो दिए। तीसरे स्थान पर आए गुलबदीन नाइब ने पारी को संभाला। उन्होंने पहले अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ 33 रन की साझेदारी की, फिर मोहम्मद नबी के साथ 46 रन जोड़े। 16वें ओवर की पहली गेंद पर नाइब ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। उन्होंने 36 गेंदों 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए।
  • नवीन उल हकः पापुआ न्यू गिनी की पारी के दूसरे ही ओवर में नवीन उल हक ने सलामी बल्लेबाज टोनी उरा को 11 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद तीसरे ओवर में हिरी-हिरी को 1 रन पर आउट किया। नवीन अल हक ने मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 2.5 ओवर में 1.41 की इकोनॉमी से महज 4 रन दिए और 2 विकेट लिए।

फाइटर ऑफ द मैच
पापुआ न्यू गिनी के कीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा 7वें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पहले चाड सोपर के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और 16 रन जोड़े। 10वें ओवर में चाड सोपर रनआउट हो गए। इसके बाद उन्होंने एली नाओ के साथ टीम की सबसे बड़ी 38 रन की साझेदारी की। डोरिगा ने 32 गेंदों में 27 रन बनाए।

टर्निंग पॉइंट
पापुआ न्यू गिनी की इनिंग का तीसरा ओवर अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने डाला। उन्होंने पहली ही गेंद पर लेगा सियाका का विकेट लिए। अगली ही गेंद पर उन्होंने सेसे बाउ को कीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया। इसके बाद पापुआ न्यू गिनी की टीम को उभरने का मौका नहीं मिला। डोरिया और एली नाओ ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अफगानिस्तान की जीत के कराण

  • शानदार फील्डिंग: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 4 रनआउट किए, जिसमें से 3 डायरेक्ट थ्रो से थे। वहीं, दूसरी ओर विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज भी अपनी लय में नजर आए। उन्होंने विकेट के पीछे 2 बेहतरीन डाइविंग कैच लिए।
  • किफायती गेंदबाजी: अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी। नवीन उल हक ने 2 प्लेयर्स को बोल्ड किया। वहीं, फजलहक फारूकी ने सटीक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
  • पावरफुल पार्टनरशिप: अफगानिस्तान ने ज्यादा रिस्की शॉट्स नहीं खेले। सभी बैटर्स ने पार्टनरशिप बिल्ड करने की कोशिश की। पहले गुलबदीन नाइब और अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। वहीं, बाद में नाइब ने मोहम्मद नबी के साथ नाबाद रहते 46 रन की पार्टनरशिप कर मैच जिताया।

पापुआ न्यू गिनी की पारीः 4 बल्लेबाज हुए रनआउट
टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। पापुआ न्यू गिनी ने पावरप्ले में महज 30 रन बनाए और 5 विकेट खो दिए। इसके बाद चाड सोपर और किपलिंग डोरिगा ने पारी को संभालने के कोशिश की। लेकिन, 10वें ओवर में चाड सोपर को नूर अहमद ने रनआउट कर दिया।

8वें विकेट के लिए एली नाओ और डोरिगा के बीच सबसे ज्यादा 38 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नूर अहमद ने तोड़ा। उन्होंने डोरिगा को 27 रन पर LBW किया। टीम 19.5 ओवर में 95 रन ही बना सकी। टीम के 4 बल्लेबाज रनआउट हुए। फारूकी ने 4 विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक ने 2 विकेट मिले। जबकि नूर अहमद को एक सफलता मिली।

अफगानिस्तान की पारीः नाइब और नबी के बीच हुई 46 रन की साझेदारी
अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 ओवर में 96 रन बनाने थे। लेकिन टीम की शुरुआत खराब हुई। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 1.4 ओवर में ही 0 पर आउट हो गए। अगले ही ओवर की आखिरी गेंद पर एली नाओ ने रहमनुल्लाह गुरबाज को 11 रन पर बोल्ड किया।

तीसरे स्थान पर आए गुलबदीन नाइब ने पारी को संभाला। उन्होंने रिस्की शॉट न खेलते हुए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ 33 रन की पार्टनरशिप की। 8.4 ओवर में वनुआ ने ओमरजई को 13 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद मोहम्मद नबी और नाइब क्रीज पर डटे रहे। 16वें ओवर की पहली गेंद पर टीम को 1 रन की जरूरत थी। नाइब ने सिक्स लगाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11
पापुआ न्यू गिनी- असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ,जॉन कारिको, सेमा कामिया।

अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक़, फजलहक फारूकी

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |