टी20 वर्ल्डकप में ओमान के अयान खेल चुके हैं रणजी भोपाल में रहता है परिवार, बोले- IPL में खेलना चाहता हूं, मेरी फेवरेट टीम KKR

टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रही ओमान टीम के टॉप स्कोरर अयान खान का कहना है कि वह दुनिया के सबसे बड़ी लीग IPL में खेलना चाहते हैं। उनकी फेवरेट टीम KKR है। मौका मिलने पर वह इसी टीम से खेलना चाहते हैं।

अयान भोपाल के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश से रणजी खेल चुके हैं। आगे मौका नहीं मिलने पर वे ओमान चले गए और वहां की नेशनल क्रिकेट टीम से खेलने लगे। साथ ही वहां जॉब भी करने लगे।

ओमान रविवार को स्कॉटलैंड से हार कर सुपर-8 से बाहर हो चुकी है। इस मैच में अयान खान ने 39 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली। अयान ने दैनिक भास्कर से अपने करियर को लेकर बातचीत की।

सवाल- आपने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया और भारत में किस लेवल तक खेले?
जवाब- मेरी क्रिकेट की शुरुआत भोपाल में अरेरा क्रिकेट अकादमी से हुई। 1999 में मैंने अकादमी में जाना शुरू किया। 2004 में मैं हरियाणा में स्कूल नेशनल खेलने के लिए गया। उसके बाद मेरा सिलेक्शन भोपाल डिवीजन की अंडर-14 टीम में हुआ। फिर मेरा चयन अंडर-17 में भी हुआ। दो साल टीम के साथ रहा, पर मुझे चांस नहीं मिला।

फिर मैं अंकुर क्रिकेट अकादमी में कोच ज्योति प्रकाश त्यागी सर के पास ट्रेनिंग करने लगा। 2009-10 में अंडर-19 में मेरा आखिरी सीजन था। मैंने फर्स्ट मैच में शतक बनाया। उसके बाद मुझे स्टेट की अंडर-19 टीम के ट्रायल के लिए बुलावा आया।

अमय खुरासिया उस समय चीफ कोच थे। वे मेरी बैटिंग से काफी प्रभावित हुए। उनको मेरा पुल शॉट काफी पसंद आया, जिसके बाद मेरा चयन मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में हो गया।

सेंट्रल जोन में मैं इंडिया का हाईएस्ट स्कोरर रहा। उसके बाद मेरा चयन सेंट्रल जोन टीम में हुआ। फिर मध्य प्रदेश की अंडर-22 टीम में सिलेक्शन हुआ। इस बीच मेरे घर में प्रॉब्लम आ गई। मेरे पापा और मेरे भाई दोनों की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में मुझे क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा।

जवाब- 2015 में मैंने मध्यप्रदेश में सीनियर डिवीजन खेला और बेस्ट ऑलराउंडर रहा। मेरा चयन मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश की टीम में भी हुआ। उसके बाद रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ, लेकिन मुझे अंडर-19 क्रिकेट के बाद उतना चांस नहीं मिल पा रहा था। मेरी ऐज भी बढ़ रही थी, ऐसे में मुझे डिसीजन लेना था कि आगे क्रिकेट खेलूं या जॉब करूं।

2015 में ही ओमान ने 2016 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। 2016 में मेरे एक जानने वाले ने मुझे ओमान में जॉब और वहां की कंपनी से खेलने का ऑफर दिया। आखिरकार साल 2017 में मैंने ओमान जाने का फैसला किया।

जब मैं ओमान गया, तब ICC ने नियम में बदलाव किए कि किसी देश की टीम से खेलने के लिए वहां पर 3 साल ही रहना जरूरी है। पहले यह सात साल था। मुझे लगा कि यह अच्छा मौका है।

ओमान में पहले ही साल से मैं उनकी प्रीमियर डिवीजन लीग में बेस्ट ऑलराउंडर रहा। दूसरे साल में मुझे वहां की नेशनल टीम के संभावितों में डाल दिया गया। वे नहीं चाहते थे कि मैं बीच सीजन में छोड़कर जाऊं। मैं दूसरे और तीसरे साल भी उनकी डिवीजन लीग में बेस्ट ऑलराउंडर रहा। उसके बाद मैं चौथे साल में दूसरा बेस्ट ऑलराउंडर रहा।

उसी दौरान मैंने इंडियन रेलवे और इंडियन पोस्टल में फॉर्म भरा, वहां से भी कॉल आई, पर मैंने वापस इंडिया न जाने का फैसला किया। तब 2021 में हुए वर्ल्ड क्वालिफायर में मेरा डेब्यू हुआ।

अगर मैं इंडिया वापस चला आता, तो शायद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मेरा सपना पूरा नहीं हो पाता। मेरा क्रिकेट करियर खत्म हो जाता। मैं किसी ऑफिस में जॉब करता और पार्ट टाइम क्रिकेट खेलता।

ओमान में मुझे क्रिकेट की वजह से सम्मान मिला। मुझे कई विदेशी लीग में भी खेलने का मौका मिला है। शायद इंडिया वापस लौटने पर नहीं मिलता।

सवाल- आपके फेवरेट प्लेयर कौन हैं और क्यों?
जवाब- मेरे फेवरेट प्लेयर बेन स्टोक्स हैं। वो मुझे काफी अच्छे लगते हैं क्योंकि वह मेरी तरह ऑलराउंडर हैं। मेरे फेवरेट मार्क स्टोयनिस भी हैं। हालांकि, दोनों फास्ट बॉलर हैं और फाइटर प्लेयर हैं।

मेरे फेवरेट प्लेयर सुरेश रैना भी हैं। जब मैं मध्य प्रदेश में था, तो उनसे मिल चुका हूं। तब मैं अंडर-24 मध्य प्रदेश टीम के साथ ट्रैवल कर रहा था। उन्होंने मुझे बैट और ग्लव्स भी दिए थे।

जवाब- टीम इंडिया से नहीं खेल पाने का अब भी मलाल है। कोई नहीं चाहता कि अपना देश छोड़कर कहीं और से खेले। स्पोर्ट्स मैन की इज्जत तब होती है, जब उसका अचीवमेंट बड़ा हो। मुझे इस पर भी गर्व रहेगा कि मैं वर्ल्ड कप में खेला।

भारत में कई ऐसे टैंलेटेड प्लेयर हैं, जिन्हें मौका मिलना चाहिए था, पर नहीं मिल पाया। मुझे लगता है कि मैंने भोपाल में रहकर टाइम खराब नहीं किया।

ओमान में मुझे इज्जत मिली। अगर एसोसिएट क्रिकेट कंट्री की बात की जाए, तो मुझे लोग जानते हैं। मेरी एक अलग पहचान है।

सवाल- आप कई विदेशी लीग में खेले हैं? अगर IPL में खेलने का मौका मिले तो किस टीम से खेलना चाहेंगे?
जवाब- IPL में खेलना मेरा ड्रीम है। मैं चाहूंगा कि मुझे KKR से खेलने का मौका मिले। KKR की जर्सी मुझे काफी पसंद है।

सवाल- आपके कजन असलम शेर खान हॉकी प्लेयर रहे हैं, वह ओलिंपियन हैं, आप क्रिकेट में कैसे आए?
जवाब- हमारी जनरेशन के समय शारजाह कप होता था। उसको देखने की लोगों में होड़ लगी रहती थी। उस समय सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की बैटिंग, जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद की बॉलिंग को देख कर मैं बड़ा हुआ हूं। मार्क वॉ, स्टीव वॉ और ब्रायन लारा इन सबको देखकर क्रिकेट की लत लग गई। मुझे लगा कि यही वह गेम है, जहां मैं कुछ कर सकता हूं।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस थोड़ी देर में गवर्नर से मिलेगी भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- अल्पमत BJP सरकार हॉर्स ट्रेडिंग कर रही, विधानसभा भंग कर चुनाव कराएं | किरण चौधरी नहीं देंगी विधायकी से इस्तीफा इसके पीछे हरियाणा BJP की प्लानिंग राज्यसभा इलेक्शन में फायदा, फ्लोर टेस्ट में बहुमत में दिखेगी | यूनिवर्सिटी के संविधान पार्क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कुलपति नहीं आए तो गेट पर चिपकाया ज्ञापन | जयपुर में गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश सीकर-अजमेर समेत 10 शहरों में भी बरसा पानी, 13 जिलों में आंधी का भी अलर्ट | हंगरी में भारत की तरफ से खेलेंगे झुंझुनूं के ऋतुल इंटरनेशनल वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन | साउथ चाइना सी में चीन-फिलीपींस के सैनिक भिड़े फिलीपींस का दावा- चीन ने कुल्हाड़ी से हमला किया, राइफल लूटीं; कहा- ऐसा समुद्री लुटेरे करते हैं | नीट परीक्षा रद्द करवाने की मांग पर प्रदर्शन केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, प्रदर्शनकारियों ने कहा- सरकार कमजोर इसलिए पेपर लीक हुआ | तेजस्वी के आवास पर 23 लोकसभा प्रभारियों की हुई बैठक चुनाव परिणाम पर मंथन, शक्ति यादव बोले- आरजेडी सभी धर्म-जाति में विश्वास रखती है; कल भी होगी मीटिंग | पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन केंद्र सरकार का जलाया पुतला, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप | पत्नी को 5 घंटे बाद बताया- पति-बेटियां जिंदा जल गए बच्चियों को बचाने भागे ड्रायफ्रूट्स कारोबारी बड़ी डोर हैंडल पकड़े हुए मृत मिली, छोटी जिंदा थी |