वडोदरा में मुस्लिम महिला को फ्लैट दिए जाने का विरोध लोग बोले- सोसायटी में 461 हिन्दू परिवार रहते हैं, दूसरे धर्म के लोग स्वीकार नहीं

गुजरात के वडोदरा शहर स्थित हरनी के एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में लोगों ने मुस्लिम महिला को फ्लैट देने का विरोध किया है। मामला मोटनाथ रेजीडेंसी कोऑपरेटिव हाउसिंग सर्विसेज सोसाइटी लिमिटेड का है। हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 33 लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर महिला का अलोटमेंट कैंसल करने की मांग की है।

दरअसल, वडोदरा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने हरणी में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2017 में 462 फ्लैट्स बनाए थे। यहां 461 फ्लैट में हिन्दू परिवार रहते हैं। 44 साल की मुस्लिम महिला कौशल विकास विभाग में काम करती है। वह अकेली मुस्लिम है, जिसे सोसायटी में फ्लैट मिला है।

सोसायटी वालों के कहा है कि हरनी हिंदुओं का इलाका है। यहां लगभग चार किलोमीटर के दायरे में मुसलमानों की एक भी बस्ती नहीं है। ऐसे में अगर किसी मुस्लिम महिला को सोसायटी में घर दिया गया, तो यह हमारी जिंदगी में आग लगाने जैसा होगा।

2020 से विरोध चल रहा है
महिला अपने बेटे के साथ यहां शिफ्ट होना चाहती है। महिला का कहना है कि विरोध-प्रदर्शन मकान आवंटन के समय यानी कि साल 2020 से ही शुरू हो गया था। यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को पत्र लिखकर मेरे घर के आवंटन को अमान्य करने की मांग की थी।

उस समय हरनी पुलिस स्टेशन ने सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए थे और मामले का निपटारा कर दिया था। लेकिन, अब मैं मकान में शिफ्ट होने वाली हूं, इस खबर से सोसायटी में पिछले चार दिनों से फिर प्रदर्शन शुरू हो गया है।

462 घरों में से 461 में रहते हैं हिंदू परिवार
मोटनाथ सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि यहां 462 घर हैं। इनमें से 461 घरों पर हिंदू परिवार रहते हैं। इनमें से एक घर मुस्लिम महिला को आवंटित है। मकान आवंटित करते समय अधिकारियों को ध्यान देना था कि यह एक हिंदू बहुल एरिया है।

एक स्थानीय ने कहा- कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है
सोसायटी के लोगों का कहना है कि अगर मुस्लिम परिवारों को रहने की अनुमति दी गई तो यहां कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। एक हस्ताक्षरकर्ता ने कहा कि हम सभी ने इस कॉलोनी में घर इसलिए बुक किए हैं, क्योंकि यह एक हिंदू एरिया है और हम नहीं चाहते कि अन्य धार्मिक पृष्ठभूमि के लोग हमारे बीच रहें।

लोगों ने कहा- विधायकों-सांसदों का घेराव करेंगे
सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गामेची ने बताया कि सोसायटी के लोग पिछले 6 महीनों से नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने गुहार लगा रहे हैं। अगर जल्द से जल्द मकान का आवंटन रद्द नहीं किया गया तो हम स्थानीय पार्षदों, विधायकों और सांसदों का घेराव करेंगे। समाधान नहीं निकलने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

धर्म के आधार पर आवेदक और लाभार्थी अलग नहीं: वीएमएस
वीएमसी के आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी योजनाओं में आवेदकों और लाभार्थियों को धर्म के आधार पर अलग नहीं किया जाता है। इसलिए आवास ड्रा मानदंडों के अनुसार आयोजित किया गया था। अब यह एक ऐसा मामला है, जिसे दोनों पक्षों द्वारा या तो आपसी सहमित से या फिर सक्षम न्यायालयों में जाकर हल किया जा सकता है।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |