अनूपगढ़. पाकिस्तान की ओर से भारत में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की कोशिश लगातार की जा रही है. तस्करों के होंसले इतने बुलंद हैं कि वे लगातार सीमा के आसपास हेरोइन की डिलीवरी लेने पहुंच जाते हैं. शुक्रवार रात भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों ने हवाई फायरिंग की और भाग गए. मौके से करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके में गांव 44 पीएस में शुक्रवार रात ग्रामीणों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तस्कर भी हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे हुए थे. ग्रामीणों को देखकर तस्करों ने फरार होने की कोशिश की और हवाई फायरिंग की. तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की.
दो पैकेट हेरोइन बरामद : तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन मौके से दो पैकेट हेरोइन बरामद हुए हैं. इन दोनों पैकेट में पांच से छह किलो हेरोइन होने की संभावना है. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने सयुंक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चलाया है. बता दें कि सीमा पार से आने वाली हेरोइन को अधिकतर पंजाब में सप्लाई किया जाता है. ऐसे में पंजाब के तस्करों के संबंध स्थानीय तस्करों से होते हैं. अंदेशा है कि तस्कर आसपास के गांव में हो सकते हैं. पुलिस ने भी ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने को कहा है.
एक पखवाड़े में चौथी बार हेरोइन बरामद : बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में सीमा पार से हेरोइन आने की यह चौथी घटना है. पहले दो बार रायसिंहनगर इलाके में और एक बार हिन्दूमलकोट इलाके में हेरोइन आ चुकी है. पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन की पैकेट ड्रॉप करते हैं और स्थानीय तस्कर उसे उठा ले जाते हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.