इंद्रेश बोले- सीता के कहने पर राम ने उन्हें त्यागा RSS नेता का दावा- सीता ने कहा था, इससे मैं अमर और आप श्रेष्ठ हो जाएंगे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भगवान राम द्वारा सीता के परित्याग पर अपनी थ्योरी दी है। उन्होंने कहा कि राम ने सीता से सलाह करके ही उनका त्याग करने का फैसला किया था। सीता ने ही राम को ऐसा करने की सलाह दी थी, ताकि वे सदा के लिए अनुकरणीय और अमर हो जाएं। ​​​​​​

इंद्रेश कुमार ने यह बात जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में गुरुवार को कही।

उन्होंने कहा- राम की तरफ से सीता के परित्याग की कहानी आपने क्या पढ़ी है। मैं नहीं जानता, लेकिन मैं सुना जरूर देता हूं। राम हर 100 साल बाद अश्वमेध यज्ञ करते थे। कोई कर्जदार नहीं रहे, कोई रोग ग्रस्त नहीं रहे। कोई बिना छत के न रहे, कोई बिना शिक्षा, बिना रोजगार के न रहे।

जब ऐसा हो जाता था तो अश्वमेध यज्ञ करते थे। ऐसा 100 सालों के बाद होता था। राम ने 100 अश्वमेध यज्ञ किए हैं। क्योंकि राम का राज 11000 साल तक रहा था। दुनिया के अंदर आज तक किसी का इतना लंबा राज नहीं हुआ।

राम राज्य के अंत का समय आया, मां सीता ने आकर उनसे कहा कि राम तुम्हारे राज्य के अंदर लोगों को यह शक होने लगा है कि कहीं आप मोहग्रस्त तो नहीं हो जाओगे? कहीं आप अपने लोगों में रिश्तेदारों में तो नहीं उलझ जाओगे? आपके अंदर भी सत्ता का मद, अहंकार तो नहीं आ जाएगा।

सीता ने राम से कहा था प्रियतम का त्याग कर दो
इंद्रेश कुमार ने कहा- जब यह चर्चा सीता ने प्रभु राम से की तो पूछा मुझे करना क्या है? उन्होंने कहा कि आपकी प्रियतम चीज का त्याग कर दो। मैं भी सदा के लिए अमर हो जाऊंगी। आप भी सदा के लिए श्रेष्ठ हो जाओगे।

राम ने सीता से पूछा कि प्रिये, तुम ही बताओ किसका परित्याग करूं? सीता ने कहा आपके हृदय के आसन पर जो विराजमान है, वह सीता है। आप उसका परित्याग कर दोगे तो दुनिया हमेशा आपको निर्दोष मानकर, भगवान मानकर रहेगी।

दोनों के संबंधों के तय होने पर राम ने सीता के परित्याग की कल्पना की
इंद्रेश कुमार ने कहा- दोनों के संबंधों के तय होने पर राम ने सीता के परित्याग की कल्पना की। कल्पना करने के बाद यह आया कि क्या होगा? उस समय हनुमानजी को बुलाकर राम ने कहा- जब तक सीता वाल्मीकि आश्रम में रहेंगी, तुम भी पुत्र रूप में वाल्मीकि आश्रम में रहोगे।

आप जानते हैं, जब तक मां सीता परित्याग में रहीं। हनुमान उनकी सेवा करते रहे। राम क्या सोचते हैं, सीता को पता होता था। सीता क्या सोचती हैं, यह राम को पता होता था।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि जनक कहते हैं, राम तुमसे ज्यादा श्रेष्ठ इंसान नहीं होता और सीता का जिक्र करते हैं तुम्हारी जैसी नारी नहीं हो सकती। तुम अ​द्वितीय हो और अ​द्वितीय रहोगे।

इंद्रेश कुमार ने इसी कार्यक्रम में कहा था अहंकार के कारण बीजेपी 241 पर अटकी, अगले दिन लिया यू टर्न
इंद्रेश कुमार ने रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में गुरुवार को ही कहा था- राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए।

जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया, उनको जो पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी।

जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी, उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर (INDIA ब्लॉक) भी नंबर-1 नहीं बने, नंबर-2 पर खड़े रह गए।

इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है, सत्य है, बड़ा आनंददायक है। इसलिए जिस पार्टी ने भक्ति की, अहंकार आया, उस पार्टी को 241 पर रोक दिया, पर सबसे बड़ी बना दिया।

जिनकी राम के प्रति आस्था नहीं थी, अश्रद्धा थी। उन सबको मिलकर 234 पर रोक दिया। कहा- तुम्हारी अनास्था का यही दंड तुमको है कि तुम सफल नहीं हो सकते।

'राम की भक्ति करने वाले सत्ता में हैं, मोदी के नेतृत्व में देश दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा'
इंद्रेश कुमार ने अहंकार वाले बयान से यू टर्न लेते हुए कहा कि देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है। जिन्होंने राम का विरोध किया वे सब सत्ता से बाहर हैं, जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वे सत्ता में हैं।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बन गई है। देश उनके नेतृत्व में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। यह विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और यह विश्वास फले-फूले इसकी कामना करते हैं।

कौन हैं इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार RSS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक हैं। वे संघ में वरिष्ठ प्रचारक भी रहे हैं। मुसलमानों को संघ की विचारधारा से जोड़ने के लिए इन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना सन 2002 में की थी। इंद्रेश कुमार हिमालय परिवार, पूर्व सैनिकों के लिए संगठन की स्थापना भी कर चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर में प्रांत प्रचारक भी रहे हैं। राजस्थान से भी इंद्रेश कुमार का जुड़ाव रहा है।

RSS के इंद्रेश बोले-अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोका:राम सबके साथ न्याय करते हैं, पार्टी ने घमंड किया तो उसे पूरी ताकत नहीं दी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के भाजपा को लेकर दिए बयान पर विवाद शुरू हो गया है। इंद्रेश कुमार ने कहा था कि अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोक दिया।

BJP के अहंकार' बयान पर RSS के इंद्रेश का यू-टर्न:बोले- राम की भक्ति करने वाले सत्ता में, मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के इंद्रेश कुमार ने BJP के अहंकार वाले बयान पर 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया। उनके बयान पर सियासी विवाद छिड़ने के बाद इंद्रेश कुमार ने अपनी सफाई दी। 

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में इलेक्ट्रिकल्स-हाईवेयर शॉप में चोरी शटर तोड़कर घुसे बदमाश, प्लास्टिक कट्टों में भर ले गए सामान | जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश काम के बहाने ले गया पड़ोसी, विरोध पर मारने की दी धमकी | नकली सिलाई मशीन को असली बताकर बेचने वाला गिरफ्तार कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुबहू नकल कर धोखाधड़ी, मामला दर्ज | अहमदाबाद में हिंदू संगठनों ने राहुल के पुतले जलाए राहुल बोले- मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, हार के डर से वाराणसी गए, वहां भी मुश्किल से जीते | मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका |