कुमंडीह रेल हादसे के बाद उठ रहे कई सवाल, जंगली इलाकों में क्यों रोकी जाती हैं पैसेंजर ट्रेनें? नक्सल हमले का रहा है लंबा इतिहास - Latehar train accident

पलामू : लातेहार के कुमंडीह में हुई रेल हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. एक अफवाह ने तीन लोगों की जान ले ली. अफवाह किसने फैलाई, यह तो एक बड़ा सवाल है ही, साथ ही एक ये भी सवाल उठ रहा है कि जिस इलाके को घोर नक्सलग्रस्त माना जाता है, उन जंगली इलाकों में पैसेंजर ट्रेन को क्यों रोका जाता है. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि जिस कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा हुआ, उस इलाके में कई नक्सली हमले हो चुके हैं. बावजूद इस इलाके में पैसेंजर ट्रेनों को खड़ा कर दिया जाता है.

दरअसल, रेलवे के सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (सीआईसी) सेक्शन के जंगल और नक्सल इलाकों में पैसेंजर ट्रेनें रोकी जाती हैं. धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन के अंतर्गत लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच घना जंगल है और यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है. जिस इलाके में ट्रेनें खड़ी की जाती हैं, वहां कई नक्सली हमले हो चुके हैं.

शुक्रवार की रात रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार के कुमंडीह में खड़ी थी, तभी अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. अफवाह के बाद मची भगदड़ में कई लोग वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो साल की बच्ची समेत पांच लोग घायल हैं. कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर तीन रेल लाइन हैं, इंटरसिटी एक्सप्रेस बीच वाली लाइन पर खड़ी थी, जिस कारण लोग प्लेटफॉर्म की तरफ नहीं जा सके और उनकी मौत हो गई.

राजधानी समेत कई प्रीमियम ट्रेनों को जंगल में किया जाता है खड़ा

रेलवे के सीआईसी सेक्शन में लातेहार और बरवाडीह के बीच चार छोटे रेलवे स्टेशन हैं. बेंदी, कुमंडीह, हेहेगड़ा और छिपादोहर घने जंगलों में स्थित रेलवे स्टेशन हैं. बेंदी, कुमंडीह और हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन घोर नक्सल प्रभावित माने जाते हैं और चारों तरफ से घने जंगलों से घिरे हैं. इन रेलवे स्टेशनों से राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती हैं.

कई बार राजधानी और गरीब रथ समेत कई ट्रेनें जंगली इलाकों में ही रोक दी जाती हैं. कई बार पैसेंजर ट्रेनें लंबे समय तक रोकी जाती हैं. इन स्टेशनों पर कोई बड़ी दुर्घटना होने पर राहत और बचाव कार्य भी काफी जटिल होता है. तीनों रेलवे स्टेशनों तक सड़क मार्ग से पहुंचना बड़ी चुनौती है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई कारणों से ट्रेनों को रोकना पड़ता है.

"रूट क्लियर न होने पर ट्रेनें रोकी जाती हैं, कई बार परिस्थिति के अनुसार भी ट्रेनें रोकी जाती हैं. सभी ट्रेनों का संचालन कंट्रोल के अनुसार होता है. अगर ट्रेन कंट्रोल के तय मानकों के अनुसार नहीं चलती या वांछित गति से नहीं चल पाती तो कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया जाता है." - अरविंद सिन्हा, रिटायर्ड, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, रेलवे

नक्सल हमले का रहा है लंबा इतिहास

लातेहार और बरवाडीह के बीच बेंदी, कुमंडीह, हेहेगड़ा रेलवे स्टेशनों पर नक्सली हमलों का लंबा इतिहास रहा है. कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने कई बार हमला किया है, इन हमलों में रेलवे ट्रैक और इमारतों को नुकसान पहुंचाया गया है. 2008-09 में माओवादियों ने हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. 2006 से 2016 के बीच लातेहार और बरवाडीह के बीच 20 से ज्यादा नक्सली हमले हो चुके हैं. इन हमलों में कई पुलिस के जवान भी शहीद हुए हैं. नक्सलियों ने 15 से ज्यादा बार ट्रैक उड़ाया है. 2016-17 में छिपादोहर में नक्सलियों ने विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में एक पैसेंजर ट्रेन आ गई थी.

मालगाड़ी के लिए रोकी जाती हैं पैसेंजर ट्रेनें

धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन से प्रतिदिन करीब 100 मालगाड़ियां गुजरती हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा कोयला सीआईसी सेक्शन से होकर जाता है. मालगाड़ियों को पास कराने के लिए यात्री ट्रेनों को जंगल वाले इलाकों में रोका जाता है. इस रूट पर चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलती हैं. ट्रेनों को बीच में रोकने को नेताओं ने खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि खनिद निकालने के चक्कर में यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

"कुमंडीह हादसा बहुत गंभीर मामला है. बीच ट्रैक पर ट्रेन रोकना लापरवाही का मामला है. जंगल क्षेत्र में यात्री ट्रेनों को रोकना खतरनाक है. झारखंड से खनिज संपदा को बाहर निकालने की इतनी होड़ मची है कि यात्री सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. यात्रियों को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ियों को पास कराया जा रहा है." - इम्तियाज अहमद नजमी, केंद्रीय सदस्य आजसू

"यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है, यात्री सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे पर होनी चाहिए. मालगाड़ियों को पास कराने के लिए यात्री सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है. रेलवे को यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए." - सनी शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष, झामुमो

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |