ई-चालान शुरू हुए लगभग 3 साल हो चुके हैं, लेकिन इसमें हो रही गड़बड़ी पर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। जयपुर में बेनाड़ रोड पर रहने वाले सुदर्शन मिश्रा के साथ भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सुदर्शन मिश्री को कोटपुतली पुलिस ने 12 जून को एक मैसेज कर ई-चालान भेजा। मैसेज में कहा- उनकी कार कोटपुतली के पास ओवर स्पीड से निकली थी। यह इसका चालान हैं। 10 जून को कार ने ट्रैफिक नियमों का उलंघन किया हैं।
इस पर सुदर्शन मिश्रा ने कोटपुतली में ट्रैफिक पुलिस से बात की। उन्हें बताया- उनकी कार तो दो साल से दिल्ली रोड पर गई ही नहीं है। जिस ई चालान को उनके पास भेजा गया है। उस पर हुंडई की क्रेटा कार का फोटो लगा हुआ हैं। नम्बर दिखाई दे नहीं रहा। उनकी पास मारुति की स्विफ्ट कार है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सुदर्शन मिश्रा को कोटपुतली आकर इसे सॉट आउट करने के लिए कहा।
पुलिस कोटपुतली आने का दबाव बना रही
सुदर्शन मिश्रा का कहना है कि गलती कोटपुतली पुलिस की ट्रैफिक विंग से हुई है। वह कोटपुतली क्यों जाएंगे। पुलिस ऑनलाइन अपनी गलती स्वीकार करके चालान को निरस्त करे। पुलिस बार-बार उन पर कोटपुतली आने का दबाव बना रही हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.