राजस्थान में बुलेट ट्रेन का ट्रायल ट्रैक, देश में पहला मिट्टी में दबी थी अंग्रेजों की बनाई लाइन, सैटेलाइट से खोजकर बिछाया नेटवर्क

राजस्थान में देश का पहला बुलेट ट्रेन ट्रायल ट्रैक बनकर लगभग तैयार हो चुका है। पहले फेज का काम सितंबर में पूरा होने के बाद 230 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बुलेट ट्रेन का ट्रायल किया जा सकेगा।

करीब 60 किलोमीटर लंबा यह रेलवे ट्रैक सांभर झील के बीच से निकाला गया है। यह वही ट्रैक है, जहां अंग्रेजों ने जयपुर-जोधपुर के लिए लाइन बिछाई थी, लेकिन 50 साल से यह लाइन मिट्टी में दब चुकी थी। रेलवे ने सैटेलाइट की मदद से इसे ढूंढा और नया नेटवर्क तैयार किया।

ट्रैक में अलग-अलग स्ट्रक्चर जैसे- पुल, अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इन स्ट्रक्चर से बुलेट ट्रेन को गुजारकर स्पीड का ट्रायल होगा।

यह देश का पहला डेडिकेटेड ट्रैक होगा जहां पड़ोसी देश भी अपनी ट्रेनों के ट्रायल करवा सकेंगे। भविष्य में इस ट्रैक पर हाईस्पीड, सेमी-स्पीड सहित मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी हो सकेगा।

नमक की क्यारियों के बीच से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
यह ट्रैक जयपुर से करीब 93 किलोमीटर दूर सांभर लेक के दूसरे छोर गुढ़ा से शुरू होकर मीठड़ी तक जाता है। हम मीठड़ी की तरफ से ट्रैक पर पहुंचे। नमक की क्यारियों के बीचों-बीच करीब 60 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक का नेटवर्क बिछाया जा चुका है।

इसके लिए चार स्टेशन बनाए गए हैं गुढ़ा, जाबड़ी नगर, नावां और मीठड़ी। इसमें मुख्य स्टेशन नावां सिटी रहेगा। इस ट्रैक में 125 अंडर और ओवर ब्रिज बनाए गए हैं।

बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक में कई एक्सपेरिमेंट किए गए हैं…

1. घुमावदार टेस्ट ट्रैक
60 किलोमीटर लंबा यह ट्रैक एकदम सीधा नहीं है, बल्कि इसमें कई घुमावदार पॉइंट बनाए गए हैं। इससे स्पीड में आ रही ट्रेन घुमावदार ट्रैक पर बिना स्पीड कम किए कैसे गुजरेगी, इसका ट्रायल लिया जा सकेगा। इन कर्व (घुमाव) में कुछ कर्व लोअर स्पीड के लिए बनाए गए हैं तो कुछ हाई स्पीड के लिए बने हैं।

2. स्टील और RCC से बने पुल
इस ट्रैक पर स्टील और RCC के पुल बने हैं, जो जमीन के नीचे और ऊपर भी हैं। इन पुलों को कंपनरोधी बनाने में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। ऊपर से स्पीड में ट्रेन गुजरने पर क्या रिस्पांस रहता है, इसका ट्रायल इन पुल के जरिए किया जा सकेगा।

पुल टर्न आउट सिस्टम से तैयार किया गया है। यानी RCC के भारी बॉक्स लगाकर, ऊपर स्टेनलेस स्टील इस्तेमाल किया है। चूंकि सांभर का वातावरण क्षारीय है, इससे स्टील पर जंग नहीं लगेगी। साथ ही हाई स्पीड से चलने वाली ट्रेन का वाइब्रेशन भी कम किया जा सकेगा।

3. लूप लाइन और कर्व लाइन भी
हाई स्पीड डेडिकेटेड रेलवे ट्रैक यूं तो 60 किलोमीटर लंबा है, लेकिन 23 किलोमीटर लंबी मुख्य लाइन है। इसमें गुढ़ा में एक हाई-स्पीड 13 किलोमीटर लंबा लूप है। रेलवे में लूप का इस्तेमाल क्रॉसिंग या फिर आमने-सामने से आ रही दो ट्रेनों को बिना रुकावट के गुजारने के लिए होता है।

इसके अलावा नावां स्टेशन में 3 किलोमीटर का एक क्विक टेस्टिंग लूप और मीठड़ी में 20 किलोमीटर का कर्व टेस्टिंग लूप बनाया गया है। यह लूप अलग-अलग डिग्री के कर्व पर बनाए गए हैं।

4. खराब ट्रैक पर कैसे चलेगी ट्रेन, इसके लिए ट्विस्टी ट्रैक भी बिछाया
​​​​
​​​​​कई बार देखा है कि खराब ट्रैक पर ट्रेन डगमगाने लगती है, झटके लगने लगते हैं। ​​अगर ट्रैक खराब हो जाए तो कितनी स्पीड रखी जाए, उसके क्या प्रभाव होंगे, इसके ट्रायल के लिए ही 7 किलोमीटर लंबा ट्विस्ट ट्रैक यानी खराब ट्रैक भी बिछाया गया है।

इसके लिए नए ट्रैक को खराब कर उसे लगाया गया है। इस पर बोगी, इंजन गुजारकर फिटनेस जांची जा रही है।

30 लोगों की टीम काम में जुटी
डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक बनाने में रेलवे के अलग-अलग डिपार्टमेंट की डेडिकेटेड टीम ग्राउंड पर है। इसमें NWRD की टीम के साथ इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, सिग्नल डिपार्टमेंट, सिविल इंजीनियर की टीमें शामिल हैं।

डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक की इसलिए जरूरत
भारत में बनने वाले कोच, इंजन और ट्रेनों की रैक के ट्रायल के लिए रेलवे के पास कोई डेडिकेटेड लाइन नहीं थी। सभी लाइनों पर काफी ट्रैफिक रहता है। ऐसे में ट्रायल के लिए कई ट्रेनों के शेड्यूल बदलने पड़ते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बुलेट ही नहीं भविष्य में हाईस्पीड, सेमी हाईस्पीड ट्रेन, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल भी यहीं पर हुआ करेंगे।

इस प्रोजेक्ट को उसी हिसाब से तैयार किया जा रहा है। रेलवे की ओर से यहां पर स्टैंडर्ड गेज की लाइनों को बिछाने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। स्टैंडर्ड गेज पर मेट्रो जैसी ट्रेनों का ट्रायल होता है। राजस्थान में यह ट्रायल ट्रैक तैयार होने के बाद इस क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बनेगा। साथ ही अन्य देशों की ट्रेनों का ट्रायल भी यहां हो सकेगा।

इसलिए चुना गया राजस्थान को?
साल्ट लेक एरिया को ट्रायल ट्रैक के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि केवल यहां रेलवे की अपनी 50 किलोमीटर की जमीन थी। ट्रायल के लिए कहीं और जमीन अधिग्रहण करने पर बजट कई गुना ज्यादा हो रहा था। वहीं अधिग्रहण में लंबी कानूनी प्रक्रिया से वक्त भी खराब हो रहा था। ऐसे में रेलवे ने अपनी ही जमीन का इस्तेमाल कर यहां प्रोजेक्ट तैयार किया।

आजादी से पुराना ट्रैक मिट्टी में दब चुका था, गूगल से खोजी जमीन
आजादी से पहले जयपुर से जोधपुर के बीच ट्रेन का यही रूट हुआ करता था। इस ट्रैक के जरिए अंग्रेज नमक का व्यापार करते थे। आजादी के बाद 70 के दशक में रेलवे ने जोधपुर के लिए अलग रूट बना दिया था। वहीं, पुराना ट्रैक पिछले 50 सालों में जमीन में दब गया था। अधिकांश हिस्सों पर अतिक्रमण हो गया था। अंग्रेजों के समय बनाए रेलवे कार्यालय भी मिट्टी में दब गए थे।

जोधपुर मंडल से पुराना रूट चार्ट निकलवाया गया। DGPS यानी डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से सैटेलाइट सर्वे करवाया गया। जब जमीन मिल गई तो अवैध नमक की क्यारियां हटवा कर खुदाई की गई, तब रेलवे के पुराने ट्रैक आदि निकले थे। इस पर रेलवे की टीम ने सैटेलाइट से ही मार्किंग की और काम शुरू किया। हालांकि, ट्रैक के लिए रेलवे को करीब 8 गांवों से कुछ जमीन भी लेनी पड़ी।

कब होगा बुलेट ट्रेन का ट्रायल?
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अंतर्गत बन रहे रेलवे टेस्ट ट्रैक का निर्माण कार्य दो फेज में पूरा हो रहा है। करीब 819.90 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस ट्रैक का काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा। बताया जा रहा है सितंबर में ही यहां पहला ट्रायल हो सकता है। दूसरे फेज में रेलवे कोच के लिए वर्कशॉप, टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला और आवास बनेंगे।

ट्रायल के लिए आएगी RDSO की टीम
रेलवे की RDSO यानी रिसोर्स डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की टीम ट्रायल की मॉनिटरिंग करेगी। रेलवे की यही टीम कोच, बोगी, इंजन की फिटनेस की जांच करती है। रेलवे कोई भी कोच, इंजन को ट्रैक पर उतारने से पहले हर पैमाने पर चेक करती है कि तय स्पीड से ज्यादा वाइब्रेशन तो नहीं होगा? सस्पेंशन काम कर रहा है या नहीं? खराब ट्रैक पर ट्रेन का क्या रिस्पॉन्स रहता है आदि।

भविष्य में प्रस्तावित है बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट
भविष्य में राजस्थान में बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर सर्वे भी हो चुका है। दिल्ली से अहमदाबाद तक चलने वाली इस ट्रेन के 9 स्टेशन राजस्थान में होंगे। 875 किलोमीटर लंबे ट्रैक में से करीब 657 किलोमीटर का ट्रैक 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर से गुजरेगा। इससे पर्यटकों को भी फायदा होगा।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |