G7 समिट के आखिरी दिन शुक्रवार को पूरी दुनिया की नजर इटली के फसानो शहर पर टिकी थीं। यहां इकट्ठा हुए वर्ल्ड लीडर्स ने दुनिया में छिड़ी 2 जंग से लेकर AI और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। भारत के लिए यह समिट इसलिए भी खास था, क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेश दौरे पर गए थे।
G7 के आउटरीच सेशन से इतर PM मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो तक शामिल रहे। इस दौरान मोदी और बाकी वर्ल्ड लीडर्स की मुलाकात और बैठकों के कई खास मोमेंट्स सामने आए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.