दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने पर सुनवाई पूरी पांच आरोपियों पर 12 जुलाई को आएगा फैसला, 22 गवाह हुए पेश

अजमेर दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पर फैसला 12 जुलाई को सुनाया जाएगा। बता दें कि 17 जून को दोपहर 3 बजे दरगाह के निजाम गेट पर भडकाऊ भाषण बाजी की गई थी। इसे लेकर दरगाह थाने में मामला दर्ज किया गया था।

सरकार की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट गुलाम नजमी फारूकी ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में फाइन सुनवाई हुई और इसमें 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए। फैसला अब 12 जुलाई को सुनाया जाएगा। गौहर को हैदराबाद में शरण देने वाला अहसानल्लाह फरार चल रहा है और ऐसे में इनकी अलग से ट्राइल चलेगी।

कॉन्स्टेबल जयनारायण जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि 17 जून को दोपहर 3 बजे उसकी ड्यूटी निजाम गेट पर थी। इसी दौरान कुछ खादिमों द्वारा गेट पर पूर्व से निर्धारित मौन जुलूस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए वहां भाषण दिया। इसके लिए रिक्शे पर लाउड स्पीकर लगाया।

कॉन्स्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान 2500-3000 व्यक्तियों की भीड़ दरगाह के सामने थी, जबकि गौहर चिश्ती को पूर्व में समझाइश दी गई थी। इसी दौरान भड़काऊ भाषण के साथ नारेबाजी की गई। ऐसे में उस पर धार्मिक स्थल से हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने और हत्या की अपील करने पर मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहले अजमेर के रहने वाले चार आरोपियों ताजिम सिद्धिकी (31) पुत्र नईम खान, फखर जमाली (42) पुत्र सैयद मोहम्मद जुबेर जमाली, रियाज हसन दल (47) पुत्र हसन और मोईन खान (48) पुत्र स्व. शमशूदीन खान को गिरफ्तार किया। इसके बाद फरार आरोपी गौहर चिश्ती व अहसानुल्लाह को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कोटा में उत्पातियों पर पुलिस का एक्शन पार्कों में हुडदंग करने वाले, बाइक पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ अभियान | योग से साइटिका और थायराइड से मिला छुटकारा टेंशन दूर करने के लिए पानी में योगा, स्टूडेंटस बोले- योग से दिमाग रहता शांत | लेकसिटी में बनेगा योग को समर्पित चौराहा सांसद बोले- जल्द रोड मेप किया जाएगा तैयार, PHOTO'S देखें उदयपुर का योग | स्वीकृति के विपरीत निर्माण पर होटल का कुछ भाग सीज उदयपुर में नगर निगम की आज सुबह होटल जगत निवास पर कार्रवाई, स्वीकृति से ज्यादा बनाए कमरे सीज किए | अजमेर में नाबालिग लड़की का अपहरण घर के बाहर खेल रही थी, रेलवे स्टेशन से पकड़ा आरोपी, पुलिस के हवाले किया | कार-ट्रेलर की भिड़ंत में पति-पत्नी, बेटे समेत चार की मौत दंपती और उनका भांजा गंभीर घायल; चित्तौड़गढ़ से घूमकर लौट रहे थे जयपुर | पायलट, डोटासरा, हनुमान व बीएपी का प्लान तैयार कांग्रेस को लोकसभा चुनाव जिताने वाली टीम ही उपचुनाव में आगे रहेगी | सीकर में बारिश के बाद तापमान 10.5 में डिग्री गिरा 48 दिन बाद लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, आज भी बारिश की संभावना | जयपुर के गणगौरी हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली लाश सफाई के दौरान गिरा मिला युवक, डॉक्टर को आया था दिखाने | आसाराम को देर रात एम्स में किया एडमिट सीने में दर्द की शिकायत पर कल रुटीन चैकअप के बाद जेल आ गए थे |