कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कोर्ट परिसर में टीन शेड का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कोटा में मिनी सचिवालय की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसी जगह तलाशी जा रही है जहां कलेक्ट्रेट, कोर्ट सहित अन्य सरकारी ऑफिस एक ही बिल्डिंग में हो। ताकि लोगों को अलग अलग ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़े। इस बारे में सरकार से भी बात करेंगे।
विधायक कोष से टीन शेड लगवाया
संदीप शर्मा ने कहा कि कोर्ट परिसर में दूर दराज से पक्षकार आते हैं। वकील भी सुबह से शाम तक कोर्ट परिसर में रहते हैं। ऐसे में उनके बैठने के लिए छायादार जगह व पीने के पानी की व्यवस्था जरूरी है। विधायक कोष से टीन शेड लगाने की अनुशंसा की थी। काम पूरा हो चुका है। इसका आज लोकार्पण किया है। टीन शेड लगने से वकीलों व पक्षकारों को राहत मिलेगी।
परिषद ने जताई बजट लेप्स होने की चिंता
अभिभाषक परिषद अध्यक्ष मनोज पूरी ने बताया डेढ़ साल पहले विधायक कोष से 10 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। कोर्ट परिसर में टीन शेड, लाइट और पंखे लगे हैं। इससे वकीलों के साथ साथ पक्षकारों को राहत मिलेगी। ये सरकार की जिम्मेदारी बनती है। कोर्ट परिसर छोटा पड़ने लगा है। तीन साल पहले बिल्डिंग निर्माण के 198 करोड़ स्वीकृत हुए थे। जिस जगह कोर्ट की बिल्डिंग का निर्माण होना था वहां सेना की आपत्ति के बाद काम शुरू नहीं हुआ। अब नई जमीन की तलाश रहे है। हमारी मांग है कि कोर्ट के पास ही सेंटजोंस स्कूल है, अगर उसकी जमीन मिल जाए तो बहुत ही बढ़िया रहेगा। आने वाले 4-6 महीने में जमीन के बारे में फैसला होना जरूरी है। नहीं तो 198 करोड़ का बजट लेप्स हो सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.