कोटा पुलिस शहर में देर रात उत्पात मचाने वालों, बदमाशों और सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में है। कोटा सर्किल फर्स्ट डिप्टी एसपी राजेश टेलर के निर्देश पर शुक्रवार रात को सर्किल में अलग अलग थाना इलाकों में कार्यवाही की गई। डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि ब्लेक फिल्म वाहन चैकिंग, बिना नंबरी वाहन चैकिंग, नशे में वाहन चलाने के लिए नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई।
इसके अलावा गश्त कर सुनसान इलाकों में संदिग्धों पर भी कार्यवाही की गई है। एरिया में बदमाशों के उत्पात की शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। औचक जांच की जा रही है। इसके तहत शुक्रवार रात को दादाबाड़ी थाना इलाके में पुलिस ने चार व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। दस मामले मोटर व्हीकल एक्ट के पकडे़ है। इसी तरह किशोरपुरा इलाके में आर्म्स एक्ट में एक कार्यवाही की गई है। बदमाश को चाकू लेकर घूमते पकड़ा गया।
एक व्यक्ति को सुनसान इलाके में नशा करते पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों के पास से नशे की सामग्री भी मिली। जिसे नष्ट किया गया। सुनसान इलाके में बदमाश रात को बैठकर नशा करते है और उत्पात मचाते है। ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.