फर्नीचर व्यापारी को 5 लाख रुपए की फिरौती नहीं देने पर शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी मिली है। बदमाशों ने पहले फोन पर धमकाया। इसके बाद हथियार लेकर घर पहुंच गए। बदमाशों की पहचान कर ली गई है। एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। मामला अलवर शहर के वैशाली नगर थाने का है।
खुदनपुरी निवासी फर्नीचर व्यापारी रमेश जांगिड़ ने वैशाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 12 जून की रात 10 बजे अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने गालियां देकर 5 लाख रुपए की डिमांड की। धमकी देकर बोला- रुपए नहीं देने पर गोली खाने को तैयार हो जाओ। आरा मशीन में टुकड़े- टुकड़े कर दिए जाएंगे। शहर में व्यापार करना है तो पैसा देना होगा।
बच्चों को उठाने की दी धमकी
पैसे देने से मना करने पर 13 जून रात 10 बजे के करीब 10 से 12 बदमाश घर पर आ गए। उनके हाथों में हथियार भी थे। आते ही गालियां देने लगे। बोले- शहर में काम करना है तो फिरौती देनी होगी। महिलाओं को भी गालियां देकर बच्चों को उठाने की धमकी दी।
बदमाशों की पहचान
घर की खिड़की से देखा तो राजेंद्र जाटव और राकेश निवासी खुदनपुरी को पहचान लिया। बाकी को पहचान नहीं सकें। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस के आने से पहले बदमाश भाग गए। व्यापारी ने बताया कि पहले दिन काला कुआं के इशु पंडित ने कॉल कर धमकी दी थी। अगले दिन घर पर आकर धमकी देने वालों में राजेंद्र जाटव व राकेश जाटव सहित 10 से 12 बदमाश शामिल थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.