बानसूर एसडीएम रविकांत सिंह की ओर से क्षेत्र में आमजन की समस्याओं और बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा सहित गो शालाओं में चारा पानी की व्यवस्था की पूर्ति को लेकर अलग-अलग कस्बों में निरीक्षण करने और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसको लेकर ब्लॉक के अधिकारियों ने आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित विभाग और एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गईं।
इस दौरान नगरपालिका ईओ विशाल यादव ने बानसूर नगरपालिका क्षेत्र, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने रसनाली, नायब तहसीलदार ने माची और बिजली विभाग के एक्स ई एन राजीव कुमार ने रामपुर,तहसीलदार गजेन्द्र सिंह ने छीड का दौरा कर बिजली और पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने बिजली और पानी की आपूर्ति को लेकर कहा कि गांवो में पुरी रात बिजली की कटौती की जा रही है और पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। इस दौरान अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं की लेकर संबंधित विभाग की रिपोर्ट भेजकर लोगों की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अधिकारियो ने गो शालाओ का निरीक्षण कर चारा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा कार्य में कार्य में श्रमिकों के लिए छाया पानी की व्यवस्था करने सहित सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.