भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग के 13 जून को किए गए एक ट्वीट (एक्स) को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने प्रतिक्रिया दी है। बेडम ने सुभाष गर्ग पर पलटवार करते हुए कहा कि ट्वीट में सीएम की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। सुभाष गर्ग जब कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तब उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोग क्या-क्या करते थे, सभी को पता है।
पहले बता दें कि 13 जून को सुबह 10.26 बजे यह ट्वीट किया था।
ट्वीट में सुभाष गर्ग ने आरोप लगाया था कि भरतपुर में कुछ लोग सीएम से संबंधों का डर दिखाकर पुलिस व प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं और गलत काम कराने की कोशिश कर रहे हैं। सुभाष गर्ग ने सीएम को सलाह दी कि अपने स्तर पर इसकी जांच कराएं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।
एक यूजर ने इस पर लिखा- माननीय विधायक जी, इसका भी आपने संज्ञान लिया जिसका भरतपुर के बच्चे बच्चे को मालूम है। मालूम हुआ कि आपके रिश्तेदार ही थे आपने सरकारी एजेंसियों को ही काम नहीं करने दिया। श्रीमानजी खुद बैंगन खाएं औरों को परहेज बताएं।
एक अन्य यूजर ने लिखा- विधायक महोदय का कथन एकदम सत्य है, दुरूपयोग हो रहा है।
बेडम ने कहा- आपके नजदीकी लोग क्या करते थे, सबको पता है
इसके बाद शनिवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग का ट्वीट मैंने पढ़ा है। इसमें विधायक गर्ग सीएम भजनलाल की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा- सुभाषजी आपको पता होगा कि जब आप पिछली सरकार में मंत्री थे तो आपके इर्द-गिर्द रहने वाले लोग क्या-क्या करते थे। यह सभी को पता है। मुख्यमंत्री के नजदीक रहने वाला व्यक्ति या उनके संपर्क का व्यक्ति कोई भी अनैतिक बात नहीं करता है।
उन्होंने कहा- आपको (सुभाष गर्ग) मेरी सलाह है कि भरतपुर के विकास में सहयोग करने की बात करें। बात को भटकाने की कोशिश न करें। भरतपुर में स्वच्छ शासन और स्वच्छ प्रशासन देने का प्रयास किया जा रहा है। भरतपुर ही नहीं पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री का संकल्प अपराध मुक्त राजस्थान-भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाना है।
मुख्यमंत्री का सपना राजस्थान को विकास में नंबर 1 बनाना है। इस संकल्प में सभी मिल-जुलकर काम करें, यही मेरी आपको सलाह है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.