MDS यूनिवर्सिटी का 11वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल मिश्र ने सौंपे मेडल, कहा-युवा शक्ति मेक इन इंडिया की तरफ आगे बढे़

अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी का 11वें दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने की। समारोह में 45 स्वर्ण पदक, एक कुलाधिपति पदक तथा 165 पीएचडी, 98 हजार 979 उपाधियां वितरित की गई। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

इससे पहले अजमेर पहुंचने पर उन्होंने यहां संविधान पार्क का लोकार्पण किया। करीब 2.5 करोड़ से बने पार्क में संविधान की उद्देशिका, पट्टिकाएं, प्रतिमा व अन्य निर्माण हुए हैं। इनमें संविधान निर्माताओं की प्रतिमा भी लगाई गई है। इसके बाद वे सभागार में पहुंचे। राष्ट्र गान के बाद सरस्वति वंदना की गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान की उ्देशिका पर सम्बोधित किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल मिश्र ने कहा कि सबसे पहले बेटियों को बधाई देता हूं, जिनकी संख्या ज्यादा रही। उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक 46 थे, इसमें 25 यानि 55 फीसदी छात्राएं रही। इसी प्रकार पीएचडी में 165 में 89 छात्राएं यानि 54 प्रतिशत रही। उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के बारे में भी विस्तार से बताया। उनके बताए आदर्श को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि हमें नई शिक्षा नीति में अनुसंधान व शोध पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही रोजगार पैदा करने की क्षमता रखने वाली शिक्षा हो। शिक्षा ऐसी हो, जिसमें बेहतर मानव संसाधन तैयार हो। युवा शक्ति मेक इन इंडिया की तरफ आगे बढे़। प्राचाीन ज्ञान पर ध्यान दे और गुलामी की मानसिकता वाली शिक्षा से बाहर निकले। युवा शक्ति का सर्वांगीण विकास की राह आसान हो। ज्ञान के साथ अर्थ का भी योग हो।

अतिथियों ने भी सम्बोधित करते हुए ये कहा....

  • विधानसभा अध्यक्ष व अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा से जीवन को कितना सार्थक कर सकते है, इस पर चिंतन जरूरी है। आज शिक्षित अधिक व दीक्षित कम है। भारत विश्व गुरु बनेगा और इसके लिए जीवन में कुछ मूल्य जरूरी है। राष्ट्र प्रथम का भाव जगाने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम से यूनिवर्सिटी में भवन भी महापुरुषों के नाम से है, जो अनूठा है। उन्होंने पहले कुलपति पुरुषोत्तम चतुर्वेदी को भी याद किया। साथ ही नई शिक्षा नीति की सराहना की।
  • उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षा सतत प्रक्रिया है। शिक्षा मनुष्य को विकास की ओर ले जाती है और शिक्षा के लिए एकाग्रता जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है और जीवन में जितना संघर्ष होगा, उतनी ही जीत शानदार होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हाल ही में कहा कि हमारे अन्दर का विद्यार्थी सदैव जिवित रखना चाहिए। उन्होनें जीवन में सकारात्मक रहने की अपील की। उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विवि की अहम भूमिका होगी।
  • जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत ने दीक्षान्त समारोह में आमंत्रित करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन का आभार जताया। शिक्षा के क्षेत्र में अजमेर की अलग पहचान थी और धीरे धीरे इसमें कमी आई, लेकिन अजमेर की पहचान फिर से कायम करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी ओर से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।

    समारोह में राज्यपाल ने सबसे पहले पीएचडी धारको को प्रमाण पत्र सौंपे। राज्यपाल मिश्र ने सभी से आग्रह किया कि वाणी, चर्या व व्यवहार से अपने आपको उपाधि के योग्य साबित करेंगे। समारोह में 45 स्वर्ण पदक, एक कुलाधिपति पदक तथा 165 पीएचडी, 98 हजार 979 उपाधियां वितरित की गई।

    प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया और महर्षि दयानन्द सररस्वती व विश्वविद्यालय के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में मृर्ति बनाई नहीं जाती बल्कि तराशी जाती है। शिक्षकों ने जिस तरह विद्यार्थियों को तराशा, वे आज सामने है। आज आपको अंक पत्र नहीं बल्कि उपाधि पत्र मिल रहे है। शिक्षकों की संख्या कम है और पद खाली है। फिर भी प्रयास है कि अच्छा करें और अच्छा किया।2022 (छात्राएं) रिया लोढ़ा बॉटनी, गरिमा खत्री केमिस्ट्री, मुस्कान सोलंकी गणित, प्रियंका उपाध्याय फिजिक्स, आस्था गोयल माइक्रोबायलॉजी, हर्षिता शर्मा बायोटेक्नोलॉजी, गरिमा पटेल पर्यावरण विज्ञान, दीपाली डीडवानिया फूड न्यूट्रिशियन, मेघा त्यागी रिमोट सेंसिंग, हिनू लालवानी आईटी, भारती पमनानी कंप्यूटर साइंस, हर्षिता भार्गव एमबीए, साक्षी विजयवर्गीय बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, रुचिरा शर्मा एमएड, विशाखा उपाध्याय एमएड प्रोग्राम, नमिता सिंह एलएलएम. (छात्र) विजय कुमार एप्लाइड केमिस्ट्री, शिवम लढ़ा जूलॉजी, अंतरिक्ष ठक्कर योग विज्ञान, उत्तम वर्मा एमसीए, विजय शेखावत एमजेएमसी.

  • 2023 (छात्रा) : दिशा पारवानी एमए अंग्रेजी, सीमा शर्मा हिंदी, रेखा शर्मा संस्कृत, नेहा सिंधी, निकिता ललित कला, कंचन परयानी अर्थशास्त्र, सोनिया हलदानिया इतिहास, भावना सोनी भारतीय संगीत, दीक्षा दाधीच लोक प्रशासन, आकांक्षा शर्मा राजनीति विज्ञान, आराधना शर्मा और रितिका समाजशास्त्र, परविंदर कौर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सुरक्षी सोनी बिजनेस स्टेटिक्टिस, डिम्पल एमएड, स्वाति पंडित एमएड प्रोग्राम, कृतिका एलएलएम. (छात्र) : रामदेव अंग्रेजी, गोपाल बलाई राजस्थानी, सुलेमान खान उर्दू, यशराज भूगोल, अजय सिंह इतिहास, मो. यजदान खान फिलोसॉफी, रितिक नोतानी समाजशास्त्र, अक्षय संचेती ईएएफएम

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस थोड़ी देर में गवर्नर से मिलेगी भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- अल्पमत BJP सरकार हॉर्स ट्रेडिंग कर रही, विधानसभा भंग कर चुनाव कराएं | किरण चौधरी नहीं देंगी विधायकी से इस्तीफा इसके पीछे हरियाणा BJP की प्लानिंग राज्यसभा इलेक्शन में फायदा, फ्लोर टेस्ट में बहुमत में दिखेगी | यूनिवर्सिटी के संविधान पार्क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कुलपति नहीं आए तो गेट पर चिपकाया ज्ञापन | जयपुर में गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश सीकर-अजमेर समेत 10 शहरों में भी बरसा पानी, 13 जिलों में आंधी का भी अलर्ट | हंगरी में भारत की तरफ से खेलेंगे झुंझुनूं के ऋतुल इंटरनेशनल वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन | साउथ चाइना सी में चीन-फिलीपींस के सैनिक भिड़े फिलीपींस का दावा- चीन ने कुल्हाड़ी से हमला किया, राइफल लूटीं; कहा- ऐसा समुद्री लुटेरे करते हैं | नीट परीक्षा रद्द करवाने की मांग पर प्रदर्शन केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, प्रदर्शनकारियों ने कहा- सरकार कमजोर इसलिए पेपर लीक हुआ | तेजस्वी के आवास पर 23 लोकसभा प्रभारियों की हुई बैठक चुनाव परिणाम पर मंथन, शक्ति यादव बोले- आरजेडी सभी धर्म-जाति में विश्वास रखती है; कल भी होगी मीटिंग | पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन केंद्र सरकार का जलाया पुतला, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप | पत्नी को 5 घंटे बाद बताया- पति-बेटियां जिंदा जल गए बच्चियों को बचाने भागे ड्रायफ्रूट्स कारोबारी बड़ी डोर हैंडल पकड़े हुए मृत मिली, छोटी जिंदा थी |