नालंदा में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया। डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि शुक्रवार रात ओपी पुलिस भागन बीघा चौराहा के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच एक बाइक पर दो युवक पहुंचे। जो बिहार शरीफ की तरफ से आ रहे थे। वे पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह के आधार पर उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया।
डीएसपी ने कहा कि दोनों की तलाशी ली गई तो एक के पास हथियार और पांच कारतूस बरामद किया गया। दूसरे व्यक्ति के पास एक मैगजीन बरामद हुई। जिसके अंदर कुल 15 गोलियां लोड थी। इनके पास से दो मोबाइल और बाइक भी बरामद हुई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने लाया गया। पूछताछ में युवक ने कहा कि सेल्फ डिफेंस के लिए पिस्टल लेकर चलते हैं।
भागन बीघा ओपी प्रभारी पंकज कुमार पवन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र अंतर्गत रासबाग निवासी अशोक कुमार का पुत्र पंकज कुमार और बाढ़ थाना क्षेत्र के रहीमा गांव निवासी स्वर्गीय गजाधर प्रसाद का पुत्र अजीत कुमार है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार लेकर चल रहा था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.