जयपुर आई 600 करोड़ की फिल्म कल्कि की कार 'बुज्जी' पूरा इंडिया घूम रही 6 हजार किलो वजन की गाड़ी, लोग फोटो खींचने पहुंचे

मेगास्टार प्रभास की फिल्म 'कल्की' रिलीज से पहले खूब चर्चाओं में है। फिल्म में प्रभास एक ऐसी कार चलाते नजर आएंगे, जिसका वजन 6 हजार किलो है। यह कार 'बुज्जी' शनिवार को जयपुर में थी। इस कार को आम लोगों के बीच डिस्प्ले किया गया था। जहां लोग इसके साथ फोटो और वीडिया बनाते दिखे। मेकर्स ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस कार का इंडिया टूर प्लान किया है। इसी के तहत इस कार को यहां लाया गया है।

फिल्म की बात करें तो 600 करोड़ रुपए के मेगा बजट में तैयार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड एक साइंस फिक्शन फिल्म है। जो इस साल के साथ-साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी। इसमें 'बुज्जी' कार का अहम भूमिका है। ट्रेलर में यह कार स्टंट करते हुए दिख रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल प्ले कर रहे हैं।

इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, कमल हासन भी हैं। इसे फेमस डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज किया जाएगा।

महिन्द्रा के इंजीनियर्स ने बनाई है कार

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी हालही में इस कार को ड्राइव किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी थी। उन्होंने बताया था कि इस कार का नाम बुज्जी है। इसका वजन करीब 6 हजार किलो है। कस्टमाइज कार को महिंद्रा के इंजीनियरों ने खास तौर पर इस फिल्म के लिए बनाया है।

इसका डिजाइन एक रेसर कार से काफी अलग है। डिजाइन लड़ाकू विमान से इन्सपायर्ड है। इस कार की तुलना 2005 में आई हॉलीवुड की फेमस मूवी बैटमैन में दिखाई जाने वाली हाई-टेक कार टम्बलर से की जा रही है। इंडिया के पहले फार्मुला 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन भी बुज्जी कार को ड्राइव कर चुके हैं। इस कार को ड्राइव करने के बाद उनका रिएक्शन था कि ये तो स्पेसशिप है।

दरअसल, बुज्जी को बनाने के लिए डायरेक्टर नाग अश्विन ने महिंद्रा से संपर्क किया था। इसके बाद महिंद्रा के इंजीनियरों की टीम ने अपने संसाधन जुटाए और कोयंबटूर में जयम ऑटोमोटिव्स के साथ मिलकर इस कार को डेवलप किया। जयम ऑटोमोटिव्स को ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने में काफी एक्सपर्ट माना जाता है।

बुज्जी में एक ट्रांसपेरेंट कॉकपिट कैनोपी, हब-लेस व्हील और सिएट के खास टायर्स हैं। कस्टम-निर्मित टायर ऑफ-रोड पर जाने पर तत्काल टॉर्क और कॉर्नरिंग को संभालने के लिए डिजाइन किए गए हैं। टायरों की बड़ी प्रोफाइल और बड़े रिम के कारण कार में अच्छी ब्रेकिंग मिलती है। टायरों पर ब्लॉक डिजाइन पैटर्न ऑफरोडिंग के समय बेहतर ट्रैक्शन देता है। जबकि स्टील ब्रेडेड रबर से बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है।

यह बड़ी कार दो महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोटरों की मदद से चलती है, जो पिछले व्हील को पावर देती है। बुज्जी में दो आगे और पीछे एक व्हील दिया गया है। पारदर्शी कॉकपिट कैनोपी के साथ बैटमोबाइल से काफी मिलती-जुलती है। इस ईवी में 47kWh का बैटरी पैक फिट किया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर 126bhp की मैक्सिमम पावर और 9800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जयम ऑटोमोटिव्स के अनुसार कार 45kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कोटा में उत्पातियों पर पुलिस का एक्शन पार्कों में हुडदंग करने वाले, बाइक पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ अभियान | योग से साइटिका और थायराइड से मिला छुटकारा टेंशन दूर करने के लिए पानी में योगा, स्टूडेंटस बोले- योग से दिमाग रहता शांत | लेकसिटी में बनेगा योग को समर्पित चौराहा सांसद बोले- जल्द रोड मेप किया जाएगा तैयार, PHOTO'S देखें उदयपुर का योग | स्वीकृति के विपरीत निर्माण पर होटल का कुछ भाग सीज उदयपुर में नगर निगम की आज सुबह होटल जगत निवास पर कार्रवाई, स्वीकृति से ज्यादा बनाए कमरे सीज किए | अजमेर में नाबालिग लड़की का अपहरण घर के बाहर खेल रही थी, रेलवे स्टेशन से पकड़ा आरोपी, पुलिस के हवाले किया | कार-ट्रेलर की भिड़ंत में पति-पत्नी, बेटे समेत चार की मौत दंपती और उनका भांजा गंभीर घायल; चित्तौड़गढ़ से घूमकर लौट रहे थे जयपुर | पायलट, डोटासरा, हनुमान व बीएपी का प्लान तैयार कांग्रेस को लोकसभा चुनाव जिताने वाली टीम ही उपचुनाव में आगे रहेगी | सीकर में बारिश के बाद तापमान 10.5 में डिग्री गिरा 48 दिन बाद लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, आज भी बारिश की संभावना | जयपुर के गणगौरी हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली लाश सफाई के दौरान गिरा मिला युवक, डॉक्टर को आया था दिखाने | आसाराम को देर रात एम्स में किया एडमिट सीने में दर्द की शिकायत पर कल रुटीन चैकअप के बाद जेल आ गए थे |