प्रदेश में झुंझुनूं की सर्वाधिक सहभागिता रही 7 अधिकारियों ने भाग लिया, कमिश्नर बेसिक कोर्स, स्काउट- गाइड की ओर से स्टेट एडवेंचर एवं ट्रेनिंग सेंटर माउंट आबू मे हुआ आयोजन

स्काउट- गाइड की ओर से स्टेट एडवेंचर एवं ट्रेनिंग सेंटर माउंट आबू में आयोजित हुआ कमिश्नर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा झुंझुनूं के 7 अधिकारियों ने भाग लिया।

सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में राजस्थान प्रदेश से 48 शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कमिश्नर बेसिक कोर्स में भाग लिया। जिसमें झुंझुनू जिले से सर्वाधिक 07 शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार खींचड़ के नेतृत्व में सहभागिता की।

इस शिविर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र कुमार खींचड़, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ महेंद्र कुमार सैनी, प्रधानाचार्य शीशराम, अरविंद कुमार मित्रपाल, संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार ने सहभागिता कर राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया।

सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर का संचालन लीडर ट्रेनर एवं पूर्व स्टेट कमिश्नर रघुवीर सिंह शेखावत ने किया। इस शिविर के दौरान जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी संचालन मॉनिटरिंग एंड क्रियान्वित कैसे की जाए सहित स्काउट की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण इन शिक्षा अधिकारियों को प्रदान किया गया। शिविर के दौरान आबू दर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें नक्की लेक, गुरु शिखर, अचलगढ एवं देलवाड़ा के जैन मंदिर, अधर झूल देवी मंदिर, सन सेट आदि का भ्रमण करवाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने पर जिले की स्काउट गाइड गतिविधियों को और अधिक क्रियान्वयन करने में सहूलियत होगी तथा इन ऑफिसर्स द्वारा स्काउट गाइड गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।

विभाग के अधिकारियों के प्रशिक्षण प्राप्त करने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह, स्काउट जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुभाष चंद्र ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज कुमार ढाका, सी. ओ. स्काउट महेश कालावत, सी. ओ. गाइड सुभिता महला, संस्था प्रधान प्रतिनिधि डॉ.नवीन कुमार, कमिश्नर प्रतिनिधि चिरंजीलाल सैनी, सहायक सचिव नवलगढ़ शिव प्रसाद वर्मा सहित अनेक अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने पर इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |