NEET परीक्षा में जोधपुर AIIMS के MBBS स्टूडेंट हुक्माराम डमी केंडिडेट बना था। इसके लिए उसने बिहार मुजफ्फरपुर के रहने वाले राज पांडे से 4 लाख रुपए लिए थे। हुक्माराम परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक्स जांच में पकड़ा गया था।
इसके बाद से हुक्माराम फरार चल रहा है। कॉलेज से भी गायब है। इस संबंध में बिहार पुलिस ने हुक्माराम के खिलाफ अपने स्तर पर मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फपुर के मालीघाट स्थित डीएवी सेंटर पर नीट परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में हुक्माराम राज पांडे नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर डमी बनकर बैठा था। परीक्षा सेंटर पर जब बायोमेट्रिक्स जांच की गई तो हुक्माराम पकड़ा गया था और उसने राज पांडे की जगह परीक्षा देना कबूल किया था।
उस सेंटर की ओर से हुक्माराम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया। इसके चलते वह फरार हो गया। इस मामले की भनक जब बिहार पुलिस को पड़ी तो उन्होंने अपने स्तर पर हुक्माराम के खिलाफ FIR दर्ज की।
परीक्षा केंद्र की भूमिका संदिग्ध
बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर हुक्माराम के पकड़ने जाने के बाद उसने लिखित में अपना अपराध कबूल किया था। उसने सेंटर पर लिखकर दिया था कि वह राज पांडे नाम के लड़के से कोटा में मिला था। राज पांडे ने अपनी जगह नीट की परीक्षा में बैठने के लिए हुक्माराम को 4 लाख रुपए देने की डील की थी।
इसके बाद हुक्माराम के फोटो तो राज पांडे ने परीक्षा फाॅर्म पर चिपकाया था। हुक्माराम के पकड़ में आने के बाद सेंटर पर उस पर कार्रवाई करने के बजाय उसे सेंटर के बाहर इंतजार करने का कहा जहां से वह फरार हो गया। इधर, सूचना के बाद बिहार पुलिस जब सेंटर पर पहुंची तो सेंटर पर पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई। ऐसे में परीक्षा सेंटर पुलिस के शक के दायरे में आ गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.