RPSC ने पोस्टिंग से पहले पकड़ा फर्जीवाड़ा फोटो बदलकर बैठाया डमी कैंडिडेट, सीनियर टीचर एग्जाम में हुआ सफल

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित किए गए सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने का मामला सामने आया। आयोग पोस्टिंग देने के लिए दस्तावेज की जांच कर रहा था। इस दौरान अलग-अलग फोटो से फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।

मुख्य कैंडिडेट सांचोर का मंगलाराम (35) पुत्र भाखराराम है। वह डीएस ढाणी, हेमागुढ़ा, चितलवाना सांचौर का रहने वाला है। मंगलाराम ने सामाजिक विज्ञान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। मंगलाराम के आवेदन फार्म, एडमिट कार्ड व उपस्थिति पत्रक की जांच की तो इसमें अलग-अलग फोटो मिले।

इसके बाद आयोग ने अजमेर के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। मंगलाराम का परीक्षा सेंटर उदयपुर आया था। मंगलाराम और उसके डमी कैंडिडेट ने सामान्य ज्ञान और मुख्य परीक्षा अलग-अलग दी थी। सिविल लाइन पुलिस ने जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर उदयपुर एसपी को रिपोर्ट भेजी है।

सांचोर का है कैंडिडेट, उदयपुर में एग्जाम

आयोग के अनुभाग अधिकारी नमन शर्मा ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया- राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के लिए 5 अप्रैल 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था।

इसके लिए 11 अप्रैल से 10 मई 2022 तक आवेदन मांगे गए। बाद में इसकी डेट बढ़ाकर 14 मई 2022 कर दी गई। इस परीक्षा के लिए सांचौर निवासी कैंडिडेट मंगला राम ने सामाजिक विज्ञान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।

मंगलाराम की 21 दिसम्बर 2022 को सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा सुबह की पारी में हुई। दोपहर की पारी में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का सेंटर ज्ञान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हीरण मंगरी सेक्टर-4 उदयपुर था। परीक्षा स्थगित हो गई। इसे 30 जुलाई 2023 को फिर से आयोजित कराया गया। 30 जुलाई को हुई परीक्षा का सेंटर द स्टनवार्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल यूनिवर्सिटी रोड उदयपुर आया।

आरक्षित सूची में शामिल था कैंडिडेट

परीक्षा के बाद दो गुना सफल कैंडिडेट्स की सूची 31 अगस्त 2023 को जारी की गई। पात्रता जांच 4 सितम्बर 2023 से 14 सितम्बर 2023 तक हुई। मंगलाराम 14 सितम्बर 2023 को आयोग में उपस्थित हुआ। पात्रता जांच में सफल रहा और 5 दिसम्बर 2023 को मुख्य व आरक्षित सूची जारी की गई।

मुख्य सूची का मतलब यह है कि इस सूची में सफल रहे कैंडिडेट को नियुक्ति के लिए अनुशंसा कर दी जाती है। आरक्षित सूची का मतलब मुख्य सूची में सफल अभ्यर्थी द्वारा कार्य ग्रहण नहीं करने पर आरक्षित सूची से नियमानुसार पिकअप किया जा सके।

अभ्यर्थी मंगलाराम मुख्य सूची में असफल रहा परन्तु आरक्षित सूची में आरक्षित था। निदेशक, बीकानेर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) द्वारा मुख्य सूची में नॉन जॉइनर रहे अभ्यर्थियों के संबंध में पत्र भेजकर इन नॉन जॉइनर रहे अभ्यर्थियों के स्थान पर आरक्षित सूची से नाम पिकअप किए जाने का अनुरोध किया।

इसके फलस्वरुप आयोग द्वारा 5 जून 2024 को पिकअप सूची जारी की। इसमें मंगलाराम चयनित रहा।

जांच की तो पकड़ा फोटो का फर्जीवाड़ा

अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी की ओर से चस्पा की गई फोटो एवं परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत उपस्थिति पत्रक पर चस्पा की गई फोटो का मिलान किया गया तो दोनों फोटो में अंतर मिला।

अभ्यर्थी मंगला राम ने 21 दिसम्बर 2022 को प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र तथा सामान्य ज्ञान की 30 जुलाई 2023 को फिर से आयोजित परीक्षा में किसी अन्य डमी अभ्यर्थी को बैठाया था। पुलिस ने मामला उदयपुर का होने के कारण जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर ली। अब मामला उदयपुर एसपी को भेजा है।राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से साल 2022 में हुए सीनियर टीचर एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट को परीक्षा दिलाने का मामला सामने आया है। आयोग के अनुभाग अधिकारी नमन शर्मा ने 15 मई को देर रात 10.48 बजे अजमेर के सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज कराया।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |