जिला प्रशासन की ओर से शहर में हॉस्टल संचालन के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना की एक बार फिर जांच की जाएगी। इस संबंध में बैठक इन्द्रविहार स्थित एलन सनिष्ठ कैंपस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी सुनीता डागा ने की। बैठक में हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्य व अन्य शामिल हुए।
नोडल अधिकारी सुनीता डागा ने कहा कि कोटा में गेटकीपर ट्रेनिंग का पहला फेज प्रभावी रहा और हॉस्टल संचालकों व स्टाफ के साथ-साथ फैकल्टी व कोचिंग संस्थानों के सदस्यों ने भी ट्रेनिंग ली। इसके साथ ही हॉस्टल्स में मापदण्ड पूरे करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी भी कोचिंग और हॉस्टल व्यवस्थाओं से जुड़े सैकड़ों लोगों की गेट कीपर ट्रेनिंग नहीं हो सकी है। ऐसे में गेटकीपर ट्रेनिंग का दूसरा फेज 19 जून से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत नए शेड्यूल बनाकर गेटकीपर ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी हॉस्टल व कोचिंग संचालकों से कहा जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग करवाई जाए।
इसके साथ ही अभी भी बड़ी संख्या में हॉस्टलों ऐसे हैं जहां जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों की पालना पूरी नहीं की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर शहर में हॉस्टल की जांच का अभियान चलाया जाएगा। हॉस्टल की जांच की जाएगी और कमियां पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। हॉस्टल में एंटी हैगिंग डिवाइस, गेटकीपर ट्रेनिंग सहित अन्य मूलभूत व आवश्यक सुविधाओं की जांच की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.