चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' से कहा है कि वह 'BJP4कर्नाटक' हैंडल से मुसलमानों पर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत हटाएं। कर्नाटक के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने भाजपा से इस पोस्अ को हटाने को कहा था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं हटाया। इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने X को वीडियो हटाने को कहा।
इस पोस्ट को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक भाजपा यूनिट के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। जिस पोस्ट की बात हो रही है, वह एक एनिमेटिड वीडियो था, जिसमें राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऐनिमेटिड किरदार दिखाए गए थे।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक घोंसले में SC,ST, OBC समुदाय नाम के अंडे हैं। राहुल गांधी मुस्लिम समुदाय नाम का एक बड़ा अंडा इस घोंसलें में रख रहे हैं। वीडियो में ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि सारे फंड्स मुस्लिम समुदाय वाले अंडे से निकले चूजे को खिलाए जा रहे हैं, और यह चूजा बाद में SC, ST और OBC समुदाय को घोंसले से बाहर कर रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.