बिहार में कई जिलों में एक तरफ जहां बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. तो वहीं, सहरसा में तेज आंधी औक बारिश से एक परिवार उजड़ गया. सहरसा में तेज आंधी में पेड़ गिरने से ई रिक्शा चालक की दबकर मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सब्जी बेच रही एक महिला और एक पुरुष भी जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोर के पास घटी.
मृतक की हुई पहचान: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दोनो जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. मृत ई रिक्शा चालक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रामफल साह टोला वार्ड नं 12 निवासी 42 वर्षीय राजवंत भगत के रूप में हुई है. जबकि दोनों जख्मी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही वार्ड नं 6 निवासी 25 वर्षीय सफीना खातून और दर थाना क्षेत्र के नयाबाजार निवासी 40 वर्षीीय संजय चौधरी के रूप में हुई है.
हादसे में दबकर मौत: घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई सुरज कुमार ने बताया कि मेरा भाई ई रिक्शा लेकर घर जा रहा था. उसी दौरान तेज आंधी में ई रिक्शा पर पेड़ गिर गई. इस हादसे में भाई की दबकर मौत हो गयी. वहीं घटनास्थल के पास सब्जी बेच रही महिला और पुरुष भी पेड़ के नीचे दबने से जख्मी हो गए.
"आंधी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोगों घायल है. टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की प्रक्रिया में जुट गई है" - प्रभाकर भारती, थाना अध्य्क्ष, सदर थाना
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.