जयपुर में देर रात 10.15 बजे तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया। इसमें से एक के सिर पर कार का टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शिप्रा पथ थाना इलाके के त्रिवेणी पुलिया के नीचे हुए। घायल व्यक्ति की पहचान नरेश मीणा के रूप में हुई है। वहीं, मृतक की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया की देर रात रिद्धि-सिद्धि की तरफ से एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार लहराते हुए आई। त्रिवेणी पुलिया के नीचे फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर बैठे दो युवकों को कुचलती हुई महेश नगर की ओर भाग गई। एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे घायल का एसएमएस में उपचार चल रहा है।
पुलिस घटनास्थल पर सीसीटीवी खंगाल रही
दुर्घटना थाना साउथ के एएसआई गिरधारी ने बताया- रात करीब साढे 11 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग घायलों को लेकर एसएमएस पहुंच गए थे। डॉक्टर ने एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक पुलिस को कार की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार के शीशे भी काले रंग के थे
प्रत्यक्षदर्शी विशाल शर्मा ने बताया- मैं त्रिवेणी पुलिया से उतरकर यूटर्न लेकर अजुर्न नगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से काली रंग की स्कॉर्पियो कार चौराहे से निकली। कार में के शीशे भी काले थे। इसलिए कुछ नहीं दिखाई दिया। कार ने लहराते हुए त्रिवेणी पुलिया के आगे बने फुटपाथ पर बैठे हुए दो लोगों को कुचला। तेज आवास सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। इस दौरान कार चालक ने कार को पुलिया के बगल में रेलवे लाइन की तरफ दौड़ाना शुरू किया। फिर रेलवे लाइन के साथ-साथ महेश नगर की तरफ भाग गया।
मृतक के सिर पर चढ़ा कार का टायर
विशाल ने बताया- इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने 108 की सहायता से घायलों को एसएमएस ट्रोमा सेंटर पहुंचाया मृतक के सिर पर कार का टायर चढ़ गया था। इससे सिर फट गया। दूसरे युवक के शरीर पर कई जगहों पर गहरी चोट है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.