राजधानी जयपुर में धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय दिव्य दरबार लगेगा, ऐसा विभिन्न मीडिया चैनलों और आयोजकों द्वारा जानकारी दी जा रही है लेकिन यह कार्यक्रम विवादों में घिरता दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम आयोजक हनुमान ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष सीताराम यादव ने जानकारी दी कि तीन दिवसीय दिव्य दरबार में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री राजधानी जयपुर में 30 में 31 में और 1 जून को उपस्थित रहेंगे। जिसमें कलश यात्रा 108 कुंडीय हवन यज्ञ और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा लेकिन जानकारी अनुसार यह कार्यक्रम पूरी तरह से एक बार फिर विवादों में दिखाई दे रहा है क्योंकि यह कार्यक्रम जयपुर विकास प्राधिकरण की लालचंदपुरा स्थित जमीन में आयोजन किए जाने का दावा किया जा रहा है इसको लेकर विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि हमने इस तरह की कोई अनुमति नहीं दी है हम जल्द ही आयोजकों को नोटिस देकर उस जगह कार्यक्रम नहीं करने की सूचना देंगे।
अब सवाल यही उठता है कि सौरभ राघवेंद्र आचार्य और हनुमान ग्राम सेवा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कहां और कब होगा क्योंकि जयपुर विकास प्राधिकरण ने तो किसी प्रकार की कोई अनुमति दी ही नहीं है
इनका कहना है-
मुझे कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है।
- नरेंद्र चौहान, तहसीलदार जेडीए जोन 12
इस तरह के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती है और हमने कोई अनुमति भी नहीं दी है हालांकि मैं अभी छुट्टी पर हूं,मैं जैसे ही कार्यालय पहुंच जाऊंगा तुरंत हम नोटिस थमा कर कार्यक्रम के आयोजकों को पाबंद कर देंगे।
-सुनील शर्मा, उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण जोन 12
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ लोगों का विवादों से पुराना नाता रहा है आपको अगले अंक में हम बताएंगे इन लोगों की जमीनी हक़ीक़त !
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.