भीलवाड़ा जिला कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी समेत 6 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। रविवार रात 11 बजे धाकड़ की बेटी ने अपनी मां पद्मिनी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दादा और बुआ पर मारपीट कर घर से निकालने की बात कहते हुए मदद की गुहार लगाई थी।
वीडियो सामने आने के बाद पूर्व विधायक धाकड़ के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल ने सोमवार को कोर्ट में इस्तगासा दायर कर बहू पद्मिनी और 6 अन्य महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की थी। पद्मिनी का आरोप है कि ससुर घर में नहीं रहने देते, कहीं अन्यत्र रहती हूं तो पीछे गुंडे लगा देते हैं।
इस्तगासे में बहू पर ये आरोप लगाए
कन्हैयालाल ने सोमवार को वकील तुषार डांगी के जरिए कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। जिसमें मृतक बेटे विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी के अलावा अनीता पत्नी चंद्रदेव आर्य, वंदना सिंह पत्नी राजेश सिंह (जम्मू), नर्मदा सिंह पत्नी श्रीराम राजपूत (ग्वालियर मध्य प्रदेश), कृष्णा देवी पत्नी सुरेश मेहता (महावीर नगर, कोटा), कावेरी पत्नी महेश चंद्र निवासी (हरिद्वार) के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम में 306 , 406 , 506 , 323 , 120 की धाराओं में मामला दर्ज करने की अपील की थी।
इस्तगासे में बताया- 25 अप्रैल को एसपी राजन दुष्यंत से मिले और बहू की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दी। 5 मई को भी सुभाष नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट पेश की, लेकिन पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया, न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की। इसलिए कोर्ट की शरण ली।
रविवार को बेटी और मुझसे मारपीट की
पद्मिनी ने बताया- रविवार सुबह 8:30 बजे ससुर रूम में आए और गंदी-गंदी-गालियां देने लगे। ससुर की दोनों बेटियां भी आ गईं। रिश्तेदारों को भी बुला लिया। सभी ने मुझसे और मेरी बेटी से मारपीट की। हमने पुलिस को फोन लगाया। देर रात तक मैं और मेरी ननद थाने में रुके। ये लोग तो थाने से घर चले गए, लेकिन मैं और मेरी बेटी कहां जाते। इसलिए बेटी ने रविवार देर रात वीडियो बनाया।
थाने में पुलिस वाले बोले कि ये लोग बहुत खतरनाक हैं। आप घर जाओगी तो आपकी सेफ्टी को खतरा है। आपके साथ कुछ हो गया तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपनी व्यवस्था कर लो। आप अगर घर (ससुराल) जाना चाहती हो तो चले जाओ।
बेटी अवनी बोली- पापा को मेंटली टॉर्चर किया गया था
बेटी अवनी ने भी दादा कन्हैयालाल पर अपने पिता को मेंटली टॉर्चर करने के आरोप लगाए। अवनी ने कहा- दादू और पापा के बीच की झगड़ा होता था। बहुत बार दादू पापा पर हाथ भी उठाते थे। झगड़ा तो अक्सर ही होता था। दादू मुझ पर भी बस चिल्लाते हैं, ठीक से बात नहीं करते। मेंटली प्रेशर के चलते पापा की जान चली गई।
धाकड़ परिवार आपस में उलझा
मांडलगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ 4 अप्रैल को भीलवाड़ा के सुभाष नगर स्थित आवास पर मृत मिले थे। धाकड़ के परिवार में पत्नी पद्मिनी, बेटी अवनी, पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल और दो बहनें हैं। एक बहन विदेश में पति के साथ रहती है। सुभाष नगर में धाकड़ परिवार के दो मकान है। एक में पूरा परिवार रहता है, दूसरा मकान सामने है और खाली ही रहता है। विवेक धाकड़ की मौत के बाद से ही कन्हैयालाल, उनकी बेटियों और पद्मिनी का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। पद्मिनी सरकारी टीचर हैं। बेटी अवनी 10वीं की स्टूडेंट है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.