कर्नाटक पुलिस ने जेपी नड्डा को तलब किया, कांग्रेस ने भाजपा की विवादित पोस्ट पर शिकायत की थी

लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को एक विवादित पोस्ट मामले में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन किया है।यह पोस्ट 4 मई को भाजपा कर्नाटक ने @BJP4Karnataka ट्विटर हैंडल से पोस्ट की थी। इसके बाद कर्नाटक कांग्रेस ने नड्‌डा, मालवीय और कर्नाटक भाजपा यूनिट के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।  कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए SC-ST समुदाय के लोगों को डराने की कोशिश की है, ताकि वे एक खास कैंडिकेट के लिए वोट न करें। इसके बाद चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया X से इसे हटाने को कहा था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एनिमेटिड वीडियो पर हुआ विवाद :

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन रमेश बाबू ने शिकायत में लिखा है कि कहा कि जिस पोस्ट की बात हो रही है, वह एक एनिमेटिड वीडियो था। इसमें राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऐनिमेटिड किरदार दिखाए गए थे। इस क्लिप में SC,ST, OBC समुदायों को एक घोंसलें में अंडों की तरह दिखाया गया है और ऐसा बताया गया है कि राहुल गांधी मुस्लिम समुदाय नाम का एक बड़ा अंडा इस घोंसलें में रख रहे हैं। वीडियो में ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि सारे फंड्स मुस्लिम समुदाय वाले अंडे से निकले चूजे को खिलाए जा रहे हैं, और यह चूजा बाद में SC, ST और OBC समुदाय को घोंसले से बाहर कर रहा है।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष बोले- भाजपा ने SC/ST समुदाय का अपमान किया
रमेश बाबू ने कहा कि कर्नाटक भाजपा ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया था, जिससे पता चलता है कि भाजपा दिखाना चाहती है कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय को ज्यादा तवज्जो देता है। ऐसा करके भाजपा वोट पाना चाहती है। लेकिन, भाजपा के इस एक्शन से भाजपा के राष्ट्रीय अधक्ष जेपी नड्‌डा, सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय और कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और सोशल मीडिया इनचार्ज बीवाई विजयेंद्र यह SC-ST समुदाय को अपमानजनक तरीके से दिखाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वीडियो में SC-ST समुदाय को मुस्लिम समुदाय से किक पड़ते हुए दिखाकर भाजपा SC-ST समुदाय के लोगों को कांग्रेस के कैंडिडेट को वोट करने से रोकना चाहती है। भाजपा यह दिखाना चाहती है कि अगर SC-ST समुदाय ने कांग्रेस के कैंडिडेट को वोट किया तो उनके हिस्से के फंड्स को कांग्रेस मुस्लिमों में बांट देगी। भाजपा का यह एक्शन SC/ST प्रिवेंशन ऑफ एट्रॉसिटीज एक्ट, 1989 के तहत दंडनीय है।

कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से पूछा- ऐसे वीडियो को पास किसने किया
कर्नाटक कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन में भी जेपी नड्‌डा, अमित मालवीय और बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बेंगलुरु में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के पास दर्ज शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एनिमेटिड वीडियो का इस्तेमाल कर भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस ने कहा कि यह समझ से परे है कि स्टेट लेवल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी ने इस वीडियो को अपलोड किए जाने की अनुमति कैसे दी। अगर इसे अप्रूवल नहीं मिला था, तो अब तक राहुल गांधी और सिद्धारमैया की एनिमेटिड तस्वीर इस्तेमाल करने और SC/ST और OBC समुदाय को अंडों की तरह दिखाने पर अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया | Rajasthan Assembly: टीकाराम पर राज्यवर्धन का तंज, बोले- नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर भी बनना चाहते हैं जूली | Rana Sanga Controversy: सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में आक्रोश, पुलिस थाने में भी शिकायत |