बाड़मेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था। लेकिन चौहटन विधानसभा के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग और गोपनीयता भंग होने पर दोबारा पोलिंग बुधवार (8 मई) को सुबह 7 बजे शुरू हुई। यहां बूथ पर दोपहर 5 बजे तक 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। बुधवार को कुल 1294 वोटर्स में से 868 मतदाताओं ने वोट डाले है। बूथ पर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीना पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भी पहुंचे।
बुधवार को वोटिंग शुरू होने के साथ बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई। प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हुए थे। इस बूथ पर 1294 वोटर्स है। जो अपने मत का दोबारा प्रयोग करेंगे। 26 अप्रैल को वोटिंग के दिन यहां पर कुल 1294 में से 1120 वोट पड़े थे और 86.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
कांग्रेस प्रत्याशी बोले- आज लोग बिना डर और भय से वोट कर रहे
कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि दुधवा बूथ पर गड़बड़ी हुई थी। प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद में रि-पोलिंग का निर्णय लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 26 अप्रैल को महिलाओं और वोटर्स को स्याही लगाकर रवाना कर दिया गया। हमें पता चलने से पहले प्रशासन को इसके बारे में पूरी जानकारी हो गई। लोकतंत्र में किसी को वोट देने से रोकना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा- आजादी के 75 साल बाद भी लोगों को अपने मत का प्रयोग नहीं करने देना बहुत बड़ी चिंता की बात है। प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद दोबारा पोलिंग करवाई जा रही है। आज अच्छी व्यवस्था की गई है, बिना डर से लोग अपने मन से वोट कर रहे है। हमने कई शिकायतें दी, लेकिन हमारे पास शिकायतों को लेकर कोई सबूत नहीं था। निर्वाचन आयोग के संपर्क में लोग आए तो उनके हाथ में सबूत लगे। उनके सामने आया कि यहां पर भयंकर गड़बड़ी हुई है। हमने काफी बूथों की रि-पोलिंग की मांग की थी।
दरअसल, बाड़मेर सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग 26 अप्रैल को हुई थी। चौहटन विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुधवा खुर्द के बूथ नंबर 50 पर 86.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। लेकिन फर्जी वोटिंग और गोपनीयता भंग होने के चलते चुनाव आयोग ने इस बूथ पर दोबारा वोटिंग करवाने के आदेश जारी किए गए थे। बुधवार यानि आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। इससे पहले मॉक-पोल किया गया। सुबह से महिलाओं और पुरुषों में दोबारा वोट देने के लिए उत्साह नजर आया। बूथ पर सुबह से लंबी-लंबी लाइनें लग गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.