जागेश्वर धाम में सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान मिला शिवलिंग, जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र, दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु - Shivling Found In Jageshwar Dham

अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है. इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए अंडरग्राउंड लाइटिंग की जा रही है. इसके लिए कार्यदायी संस्था के लगाए गए श्रमिक केबल बिछाने के लिए जमीन से डेढ़ फीट खोद रहे हैं. इसी दौरान श्रमिकाें को वहां जमीन में करीब एक फीट नीचे एक शिवलिंग मिला.

शिवलिंग मिलने की सूचना स्थनीय लोगों को मिली तो उसके दर्शन के लिए मंदिर समिति के लोग, स्थानीय लोग सहित पर्यटकों की भीड़ वहां लग गई. इस दौरान अनेक भक्तों ने शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना भी की. भक्तों ने रोली, अक्षत व पुष्प अर्पित करते हुए बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाए. इससे पूरा जागेश्वरधाम जयकारों से गूंज उठा.

जागेश्वर धाम हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. पूरे देश से लोग इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं. मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि लिंग रूप में शिव पूजन जागेश्वर धाम से शुरू होना बताया जाता है. जागेश्वर धाम में करीब 108 मंदिर समूह हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान एक शिवलिंग मिला है, जिस पर लोग श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने लगे हैं. इस शिवलिंग के संबंध में समिति की बैठक में आगे की योजना बनाई जाएगी.

वहीं असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट केडी शर्मा ने बताया कि जागेश्वर धाम में लाइटिंग के कार्य के लिए खुदाई की गयी थी. खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला है. उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम मंदिर कत्यूरी काल का है. मंदिर परिसर में मिला यह शिवलिंग भी इसी काल का हो सकता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल खुदाई का कार्य को रोक दिया गया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी |