ब्यावर जिले में ब्यावर-विजयनगर स्टेट हाईवे पर शनिवार शाम 4 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। एक टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विजयनगर थाना इंचार्ज करण सिंह खंगारोत ने बताया- ब्यावर जिले के विजयनगर थाना इलाके के गांव भीलों का बाड़ियां सथाना के रहने वाले गजराज, महेंद्र और गोविंद बाइक पर गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) से मजदूरी कर लौट रहे थे।
शाम 4 बजे स्टेट हाईवे पर सथाना तिराहे के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की तीनों मजदूर बाइक समेत टैंकर के अगले हिस्से के नीचे बुरी तरह दब गए। हादसे में गजराज और महेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इलाके के लोग मौके पर जमा हो गए। टैंकर में फंसे युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को विजयनगर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गजराज व महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गोविन्द को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। शनिवार रात को उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। तीनों युवकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दो विवाहित, एक अविवाहित
सथाना के पूर्व सरपंच अशोक साहू ने बताया कि महेन्द्र पुत्र रामदेव भील अपने पिता के इकलोता है और उसके चार लड़किया है। गजराज पुत्र मदन भील की शादी हो चुकी है और उसके एक लड़का है। ये दो भाई है। गोविन्द पुत्र घासी भील की शादी नहीं हुई है। इसके तीन भाई और है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.