RCB की प्लेऑफ उम्मीदें अब भी कायम, छठा मैच जीता, आज बाहर हो सकती है GT

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 63 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रन से हराया। इन नतीजों से CSK नंबर-3 पर पहुंच गई। वहीं RR दूसरे नंबर पर कायम है। RCB पांचवें नंबर पर पहुंची, वहीं DC छठे नंबर पर खिसक गई।

टॉप-3 में पहुंची CSK
चेन्नई में IPL के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

  • चेन्नई के अब 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार से 14 पॉइंट्स हो गए। टीम तीसरे नंबर पर है और उन्हें क्वालिफाई करने के लिए महज एक और जीत चाहिए।
  • राजस्थान के 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार से 16 पॉइंट्स ही हैं। टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर ही है, हालांकि उन्हें क्वालिफाई करने के लिए 2 में से एक जीत और चाहिए।

RCB की प्लेऑफ उम्मीदें कायम
रविवार के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए। दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई।

  • RCB के अब 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम सातवें से पांचवें नंबर पर पहुंच गई। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में चेन्नई को हराना होगा।
  • दिल्ली के भी 13 मैचों में 6 जीत और 7 ही हार से 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन RCB से खराब रन रेट के कारण टीम छठे नंबर पर है। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में लखनऊ को हराने के साथ बाकी नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

आज बाहर हो सकती है गुजरात टाइटंस

17वें सीजन में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच होगा। गुजरात के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार से 10 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है और आज का मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर ही रहेगी। हालांकि, जीत अगर 70 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम छठे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

कोलकाता के पास टॉप पर स्थिति मजबूत करने का मौका

कोलकाता नाइटराइडर्स के 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार से 18 पॉइंट्स हैं। टीम पहले नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। गुजरात को हराकर टीम टॉप-2 में रहना कन्फर्म कर सकती है, इससे उन्हें क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिलेगा। हारने पर भी टीम पहले नंबर पर ही रहेगी।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |