राजस्थान में बीते 2 दिन से चल रहा आंधी बारिश का दौरा आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग जयपुर ने आज राजस्थान के 13 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भरतपुर जिले के डीग में सुबह बारिश के साथ ओले गिरे। आंधी बारिश का यह दौर कल से धीमा पढ़ने और 15-16 मई से वापस गर्मी तेज होने की सम्भावना है।
वहीं, पिछली 24 घंटे के दौरान राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई। बारिश और बदल छाने से राज्य के कई शहरों के तापमान में कल भी गिरावट रही। अजमेर भीलवाड़ा, भरतपुर, जयपुर, सीकर, उदयपुर और धौलपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
पश्चिमी राजस्थान के जिले बाड़मेर में कल सबसे अधिक तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू, जालोर और फलोदी में भी कल दिन में तेज गर्मी रही और यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
आज 13 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने आज राजस्थान की 13 जिलों में आंधी चलने और कहीं-कहीं घर चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, बांसवाड़ा के अलावा पाली और जालोर में मौसम दोपहर बाद बदल सकता है।
15 मई से तेज होगी गर्मी
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में 14 मई तक तापमान सामान्य रहने की संभावना है। 15 में से राज्य के पश्चिमी जिलों में गर्मी तेज होगी और तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना। 16 मई को बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर की एरिया में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.