राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 अफसरों में से 8 को बाहर निकाल लिया गया है। पहले राउंड में बुधवार सुबह करीब सात बजे 3 लोग निकाले गए थे, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया था। दूसरे राउंड में सुबह करीब 9:10 बजे 5 लोगों को बाहर निकाला गया है। सभी की स्थिति ठीक है। रेस्क्यू में लगे अधिकारियों का कहना है कि 7 लोगों को भी जल्दी ही बाहर निकाल लिया जाएगा।
मंगलवार शाम हुए हादसे में 15 अधिकारी फंस गए थे। नीमकाथाना जिले की इस खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए। वहीं, एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीमों को भी रात से अलर्ट मोड पर रखा गया है।
14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय हादसा हो गया। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी हैं।
दूसरे राउंड में 5 अफसर निकाले गए
1. जीडी गुप्ता, ईकाई प्रमुख
2. एके बैरा, सहायक उप महाप्रबंधक, मैकेनिकल
3. वनेंदू भंडारी, सहायक उप महाप्रबंधक, विजिलेंस
4. निरंजन साहू, वरिष्ठ प्रबंधक, रिसर्च
5. भागीरथ सिंह
रेस्क्यू रैपिड टीम के प्रभारी ने कहा- खदान में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं
रेस्क्यू रैपिड टीम के प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी ने दैनिक भास्कर से सुबह करीब साढ़े आठ बजे बात की। उन्होंने कहा- तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है। उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। शेष 12 लोग खदान में सुरक्षित हैं। डॉक्टरों की टीम उन तक पहुंच गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.