श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कठुआ में ग्रामीणों ने एक गांव में हथियारबंद लोगों को घूमते हुए देखे जाने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जिले के जखोले-जुथाना वन क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया.
अधिकारियों ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने मध्यरात्रि के दौरान एक हथियारबंद व्यक्ति को देखा, जिसके बाद सेना और पुलिस ने कठुआ के जखोले-जुथाना वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. फिलहाल मामले में अधिक जानकारी का इंतेजार है.
बता दें कि इन हथियारबंद लोगों को ऐसे समय में देखा गया है, जब जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सोमवार को चौथे चरण में श्रीनगर में वोटिंग हुई. इससे पहले 9 मई को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन रेडवानी पाईन' को अंजाम दिया था, जिसमें 40 घंटे की निगरानी के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
कुलगाम के रेडवानी पाईन में चला था तलाशी अभियान
कुलगाम के रेडवानी पाईन में 6-7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुआ एक संयुक्त अभियान लगभग 40 घंटों की निरंतर निगरानी के बाद समाप्त हो गया है. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया, जिससे आतंकी इको सिस्टम पर एक और प्रहार हुआ है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.