किसान आंदोलन की वजह से राजस्थान की 4 ट्रेन रद्द: रेलवे ने 10 ट्रेनों के बदले रूट, कोयम्बटूर स्पेशल ट्रैन अब जून तक होगी संचालित

पंजाब में जारी किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 14 ट्रेन 3 दिन के लिए रद्द की गई है। इनमें राजस्थान की चार ट्रेन हैं। वहीं, राजस्थान से संचालित होने वाली 10 ट्रेन के रूट भी बदले गए हैं। bउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- किसान आंदोलन की वजह से श्रीगंगानगर से ऋषिकेश और चूरू से लुधियाना जाने वाली ट्रेन को एक बार फिर 3 दिन के लिए रद्द किया गया है।

रेलवे प्रबंधन के अनुसार, आंदोलन के कारण रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेन कैंसिल की जा रही है। आंदोलन जितना लंबा चलेगा, यात्रियों की परेशानी उतनी ही बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय अवधि में बढ़ाई गई है।

रेलवे द्वारा इन ट्रेनों किया गया रद्द

  1. गाड़ी नंबर 14815, श्रीगंगानगर - ऋषिकेश ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी नंबर 14816, ऋषिकेश - श्रीगंगानगर ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी नंबर 04744, लुधियाना - चूरू ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी नंबर 04745, चूरू - लुधियाना ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी नंबर 04571, भिवानी - धुरी ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी नंबर 04572, धुरी - सिरसा ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  7. गाड़ी नंबर 04573, सिरसा - लुधियाना ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  8. गाड़ी नंबर 04574, लुधियाना - भिवानी ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  9. गाड़ी नंबर 04575, हिसार - लुधियाना ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  10. गाड़ी नंबर 04576, लुधियाना - हिसार ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  11. गाड़ी नंबर 04743, हिसार - लुधियाना ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  12. गाड़ी नंबर 04746, लुधियाना - हिसार ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  13. गाड़ी नंबर 14654, अमृतसर - हिसार ट्रेन 17 मई से 19 मई तक रद्द रहेगी।
  14. गाड़ी नंबर 14653, हिसार - अमृतसर ट्रेन 18 मई से 20 मई तक रद्द रहेगी।

इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए कोयम्बटूर - भगत की कोठी - कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय अवधि में बढ़ाई गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि कोयम्बटूर - भगत की कोठी - कोयम्बटूर (गाड़ी नंबर 06181 - 06182) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सञ्चालन अवधि में बढ़ोतरी की गई है।

अब यह ट्रेन कोयम्बटूर से 30 मई से 27 जून तक और भगत की कोठी से 2 जून से 30 जून तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, तिरूप्पूर, ईरोड जं. सेलम, जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जं, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जं., डोन, कर्नूलू सिटी, मेहबूब नगर, काचीगुडा (हैदराबाद), कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जक्शन, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, मोकलसर और समदडी स्टेशनों से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |