जयपुर के बिंदायका थाना इलाके के मुंडियारामसर में सोमवार को मोबाइल को लेकर मां-बेटी में हाथापाई हो गई। इस दौरान सिर में चोट लगने से बेटी की मौत हो गई। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस ने अपनी तरफ से हत्या का केस दर्ज किया है।
एसएचओ भजनलाल ने बताया- निकिता सिंह (22) पुत्री बृजेश सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सोमवार को निकिता का मोबाइल मां सीता ने छुपा दिया। इसी को लेकर दोनों में बहस और हाथापाई हो गई। इस बीच सिर में चोट लगने से निकिता बेहोश हो गई, जिसे SMS अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां को भी चोट लगी है।
मोबाइल बना मौत का कारण
SHO (बिंदायका) भजन लाल ने बताया- निकिता मोबाइल पर ज्यादा समय देती थी। करीब ढाई महीने पहले इसी कारण परिजन ने उसका मोबाइल छीन लिया था। कुछ दिनों पहले परिजन को विश्वास दिलाया कि वह मोबाइल ज्यादा यूज नहीं करेगी। परिजन ने सहमत होकर उसे दोबारा मोबाइल दे दिया। मोबाइल चलाते देखकर सोमवार सुबह पिता बृजेश ने निकिता से मोबाइल ले लिया। मोबाइल स्विच ऑफ कर निकिता की मां सीता को अलमारी में रखने को दे दिया। सुबह करीब 8 बजे पिता बृजेश जॉब पर चले गए।
रॉड से एक-दूसरे पर किए वार
पिता के निकलने के कुछ देर बाद निकिता की बड़ी बहन अपनी जॉब पर चली गई। छोटा भाई खेलने के लिए दोस्तों के पास चला गया। पीछे से मोबाइल देने को लेकर निकिता ने मां से झगड़ा शुरू कर दिया। सुबह करीब 10:30 बजे मां सीता ने निकिता से कहा- पिता के कहने पर ही मोबाइल दूंगी। शाम को पिता के घर आने पर उनसे ही मोबाइल लेना। इस बात को लेकर निकिता ने गुस्से में पास रखी रॉड से मां के सिर में वार किया। सीता के सिर से खून निकलने लगा। गुस्से में सीता ने रॉड छीन कर निकिता के सिर में मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने पर वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.