RR Vs RCB Eliminator : हार के साथ टूट जाएगा चैंपियन बनने का सपना, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का दूसरा मैच यानी एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला आज 22 मई (बुधवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगी. इस मैच में राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन और आरसीबी की कप्तानी फाफ डू प्लेसिसि करते हुए नजर आएंगे. इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं.

राजस्थान को होगा इन बातों का नुकसान
राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खल सकती है. अहमदाबाद की सपाट पिच पर बटलर जैसे बल्लेबाज काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते थे लेकिन अब टीम को उनकी कमी इस बड़े मैच में खल सकती है. इसके अलावा राजस्थान को लगातार मिल रही हार का भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में टीम के लिए एक बड़ा टोटल बनाना काफी मुश्किल हो सकता है. राजस्थान की जीत की लय बिल्कुल टूट चुकी है. उसे अंतिम लीग स्टेज के 5 मैचों में से 4 मैच में हार मिली और 1 मैच बेनतीजा रहा है.

आरसीबी खड़ा कर सकती है बड़ा टोटल
इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बहुत खतरनाक अंदाज में खेलती हुए नजर आ रही है. टीम के पास फाफ और विराट को रूप में मजबूत सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन टीम को अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर बड़े टोटल तक पहुंच सकते हैं. इस मैच में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो मैच के हाईस्कोरिंग होने की काफी ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि आरसीबी इस सीजन कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर खड़ा कर चुकी है.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनके कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग बने हुए हैं. ये दोनों इनफॉर्म बल्लेबाज राजस्थान के लिए रन बनाते हुए नजर आएंगे. बटलर का ना होना आरआर के लिए बड़ा झटका है. इस टीम की कमोजरी लॉअर ऑर्डर का न चल पाना है. इसके साथ ही टीम की गेंदबाजी भी उसकी कमजोरी बनी हुई है. आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और संदीप सिंह जमकर रन लूटा रहे हैं. इसका फायदा विरोधी टीम जमकर उठा सकती है.

बेंगलुरु की ताकत और कमजोरी
आरसीबी की ताकत उनकी बैटिंग है. विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस टीम को धमाकेदार शुरुआत दे रहे हैं. तो वहीं रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाते हैं. इस टीम की ताकत में चार चांद टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लगाते हैं. वो बल्ले से भले ही रंग नहीं बिखेर पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन से सीएसके के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए थे. ऐसे में वो टीम के लिए इस नॉकआउट मैच में गेंद के साथ अमह साबित हो सकते हैं. इस टीम की कमजोरी थोड़ा बहुत गेंदबाजी में दिखाई देती है, टीम के तेज गेंदबाज इस सीजन उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के अब तक के इतिहास में राजस्थान और आरसीबी के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी का पलड़ा आरआर पर भारी रहा है. इस दौरान बेंगलुरु ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान को 13 मैचों में जीत मिली है. इस दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. आईपीएल 2024 में इन दोनों टीमों की कुल 1 बार टक्कर हुई, जहां राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से आरसीबी को हराया था.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है. ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. यहां पर ज्यादातर हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. इस मैदान पर दो पिच मौजूद हैं, जिसमें लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली पिच शामिल हैं. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर्स के लिए काफी अच्छी मानी जाती है तो वहीं, काली मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों अपना जलवा बिखेर सकते हैं. यहां अब तक कुल 33 मैचों खेले गए हैं. इस दौरान 15 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली और 18 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 233 रन है.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
आंध्र प्रदेश में ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत - ROAD ACCIDENT | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दिखे हथियारबंद लोग, सेना ने चलाया तलाशी अभियान - Jammu Kashmir | शंकराचार्य श्री श्री श्री 1008 स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज बने अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के संरक्षक | राजस्थान की खेतड़ी माइंस में फंसे 8 अफसर निकाले गए:3 जयपुर रेफर, 7 अब भी अंदर; जमीन के 1875 फीट नीचे चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन | सियासत का रक्तबीज: शिवराज को केजरीवाल की सिंपथी रास न आई, भरी महफिल में चौहान ने कहा 'भ्रष्टाचारी बीज', खोले राज - Shivraj Calls Kejriwal Raktbeej | उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा - Threat To Bomb Pantnagar Airport | LAC पर आज बहुत असामान्य तैनाती, चीन ने सीमा समझौतों का उल्लंघन किया: जयशंकर - Jaishankar LAC China | हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से फंसे कई मजदूर, 3 का रेस्क्यू - Kolihan Mine Lift Collapses | जयपुर के 35 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल | 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, बिहार में पोलिंग एजेंट की मौत, सुबह 11 बजे तक 24.87% वोटिंग |