'आपने पंजे का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा', कन्हैया के समर्थन में बोले केजरीवाल - Jai Bajrang Bali Slogan

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने मंगलवार को नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंड‍िडेट कन्‍हैया कुमार के समर्थन में भजनपुरा इलाके में रोड शो किया. सीएम केजरीवाल ने अपने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर न‍िशाना साधा. मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के साथ कन्‍हैया कुमार भी मौजूद थे. उन्‍होंने आम लोगों से कन्‍हैया कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील भी की. अरव‍िंद केजरीवाल ने '25 मई, भाजपा गई', 'अच्‍छे द‍िन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं' के खूब नारे लगाए. साथ ही जनता के बीच में 'जय बजरंगबली' और 'जय श्रीराम' के भी खूब जयकारे लगाए.

अरविंद केजरीवाल ने रोड शो में कहा कि मुझे मोदी जी ने जेल में भेज दिया था. जेल में आप सभी की मुझे बहुत याद आई. उन्होंने लोगों को 'आई लव यू' बोलकर भी सुर्ख‍ियां बटोरने की कोश‍िश की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं जब जेल की सेल में बैठकर टीवी देख रहा था तो पता चला कि मुझे जमानत मिल रही है. उन्‍होंने इसको चमत्‍कार बताते हुए कहा क‍ि उनके ऊपर बजरंगबली का बहुत बड़ा आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली के सामने मोदी जी की नहीं चली.

केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे क्यों जेल में भेजा. उन्‍होंने कहा क‍ि हमारी आम आदमी पार्टी बहुत ही छोटी सी पार्टी है और सिर्फ दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. प्रधानमंत्री बहुत शक्तिशाली हैं और देश के राजा हैं. फिर उन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा कसूर सिर्फ गरीब लोगों के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल अच्छा करना है. उन्होंने कहा कि मेरा कसूर स्कूलों में बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध करना था.

रोड शो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने 500 स्कूल बनाए हैं तो प्रधानमंत्री देश में 50000 स्कूल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करके स्कूलों को बंद करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मोहल्ला क्‍लीन‍िकों का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को यहां पर मुफ्त इलाज और दवाइयां मिल रही हैं लेकिन पीएम मोदी इनको बंद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 530 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर गांव में 5 मोहल्ला क्लीनिक बना सकते हैं, लेकिन दिल्ली की इन मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने की कोशिश की जा रही है.

महिलाओं को जल्द मिलेंगे एक हजार रुपये महीना

उन्होंने कहा कि दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को मुफ्त दवाएं अस्पतालों में म‍िल रही है, लेक‍िन मुझे जेल में इंसुलिन नहीं दी गई. उन्‍होंने कहा क‍ि मैं 20 साल से डायबिटीज का मरीज हूं. मेरी ल‍िए इन्‍सुल‍िन लेना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍लीवालों को फ्री ब‍िजली म‍िलना प्रधानमंत्री मोदी को पसंद नहीं आ रहा है. वो इस सुव‍िधा को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके खाते में ₹1000 भी जल्द से मिलने लगेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब तक जिंदा है तब तक महिलाओं को ₹1000 हर महीने मिलते रहेंगे.

प्रधानमंत्री बनाया था थानेदार नहीं

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर एक जून तक अंतर‍िम जमानत पर बाहर आए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे 2 जून को जेल में जाना पड़ेगा. अगर आपने हाथ का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा. उन्‍होंने कहा क‍ि इस बार 4 जून को बीजपी की नहीं, इंड‍िया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और अब मेरे निजी सचिव को भी जेल में डाल दिया है. अब वो आप सरकार में मंत्री आत‍िशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल में भेजने की कोशिश कर रहे हैं. उन्‍होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा क‍ि हमने प्रधानमंत्री बनाया था, थानेदार नहीं.

घोटालों पर सीएम ने कहा

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 500 से ज्यादा रेड मारी गई है लेकिन चवन्नी नहीं मिली है. क्या ये सब रकम हवा में उड़ गई. झूठे केस बनाकर जेल में डालने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है लेकि‍न प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोल, डीजल, दूध के दाम आद‍ि को कम करने पर ध्‍यान नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कई राज्यों का दौरा करके आ रहा हूं. आम जनता महंगाई से पूरी तरह से त्रस्‍त है. उन्‍होंने कहा क‍ि कमाई बढ़ नहीं रही और लोगों की नौकरी छूट रही है. लेकिन पीएम रोजगार, महंगाई की च‍िंता नहीं कर रहे हैं. इसल‍िए इस बार पूरे देश में 4 जून को मोदी जी की सरकार नहीं आ रही है. उन्‍होंने बीजेपी कैंड‍िडेट मनोज त‍िवारी का ज‍िक्र 'र‍िक‍िंया के पापा' कहकर क‍िया और कहा कि इस बार उनको हराना है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |