चुनाव आयोग का नड्‌डा और खड़गे को नोटिस: कहा- नेताओं से कहें, सेना-संविधान पर बयानबाजी न करें, धर्म-संप्रदाय पर भी न बोलें

चुनाव आयोग ने बुधवार 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया। आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों और स्टार प्रचारकों से अपने भाषण को सही करने, सावधानी बरतने और मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता अपने भाषणों में संविधान बचाने और अग्निवीर स्कीम का बार-बार जिक्र कर रहे हैं। वहीं भाजपा के नेता अपनी स्पीच में मुसलमान और धर्म पर जोर दे रहे हैं। आयोग ने दोनों पार्टियां के स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है।

चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस से क्या कहा?

  • भाजपा से उन प्रचार भाषणों को रोकने के लिए कहा है, जिनसे समाज में बंटवारा हो सकता है।
  • चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा कि वह संविधान को लेकर गलत बयानबाजी न करे। जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। इसके अलावा अग्निवीर पर बोलते हुए इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस से कहा कि वो डिफेंस फोर्स का राजनीतिकरण न करें।

25 अप्रैल को भी EC ने भाजपा-कांग्रेस को नोटिस दिया था

25 अप्रैल को चुनाव आयोग के पोल पैनल ने कांग्रेस और भाजपा की एक-दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों के आधार पर दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को नोटिस जारी किया था। यह नोटिस आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 के सेक्शन 77 के तहत इश्यू किया गया था। यह पहली बार हुआ, जब आयोग ने स्टार प्रचारक की जगह पार्टी अध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया। PM नरेंद्र मोदी भाजपा और राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। इस लिहाज से इनके भाषणों के लिए EC ने पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार माना। चुनाव आयोग से PM मोदी और राहुल गांधी के भाषण में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया कि ये लीडर्स धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर लोगों को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस थोड़ी देर में गवर्नर से मिलेगी भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- अल्पमत BJP सरकार हॉर्स ट्रेडिंग कर रही, विधानसभा भंग कर चुनाव कराएं | किरण चौधरी नहीं देंगी विधायकी से इस्तीफा इसके पीछे हरियाणा BJP की प्लानिंग राज्यसभा इलेक्शन में फायदा, फ्लोर टेस्ट में बहुमत में दिखेगी | यूनिवर्सिटी के संविधान पार्क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कुलपति नहीं आए तो गेट पर चिपकाया ज्ञापन | जयपुर में गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश सीकर-अजमेर समेत 10 शहरों में भी बरसा पानी, 13 जिलों में आंधी का भी अलर्ट | हंगरी में भारत की तरफ से खेलेंगे झुंझुनूं के ऋतुल इंटरनेशनल वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन | साउथ चाइना सी में चीन-फिलीपींस के सैनिक भिड़े फिलीपींस का दावा- चीन ने कुल्हाड़ी से हमला किया, राइफल लूटीं; कहा- ऐसा समुद्री लुटेरे करते हैं | नीट परीक्षा रद्द करवाने की मांग पर प्रदर्शन केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, प्रदर्शनकारियों ने कहा- सरकार कमजोर इसलिए पेपर लीक हुआ | तेजस्वी के आवास पर 23 लोकसभा प्रभारियों की हुई बैठक चुनाव परिणाम पर मंथन, शक्ति यादव बोले- आरजेडी सभी धर्म-जाति में विश्वास रखती है; कल भी होगी मीटिंग | पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन केंद्र सरकार का जलाया पुतला, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप | पत्नी को 5 घंटे बाद बताया- पति-बेटियां जिंदा जल गए बच्चियों को बचाने भागे ड्रायफ्रूट्स कारोबारी बड़ी डोर हैंडल पकड़े हुए मृत मिली, छोटी जिंदा थी |