राजस्थान में प्री-मानसून से 10 डिग्री तक पारा लुढ़क गया है। गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को जयपुर सहित 26 जिलों में बारिश के आसार हैं। प्रदेश में अगले 3-4 दिन और बारिश जारी रहने की संभावना है। 24-25 जून को कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में दर्ज की गई है।
उधर, भीलवाड़ा के कोटड़ी स्थित मालीखेड़ा गांव में शुक्रवार शाम तेज अंधड़ से घर का शेड गिर गया। इसकी चपेट में आकर एक साल की बच्ची की मौत हो गई।
अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा
- शुक्रवार को झालावाड़ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया।
- शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर दोपहर तक जारी रहा।
- दोपहर तक झालावाड़ शहर में 7MM बारिश रिकाॅर्ड की गई।
- सबसे अधिक बारिश खानपुर में 4 इंच हुई।
- मौसम विभाग कर अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।\
करंट से 2 दिन में 3 सांडों की मौत
- प्री मानसून की हल्की बारिश के बाद दौसा शहर के वार्ड 36 में बीते दो दिनों में करंट लगने से 3 सांडों की मौत हो गई है। पहली घटना लालसोट रोड स्थित एक मकान के पास हुई, जहां बिजली के लोहे के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक सांड की मौत हो गई।
- दूसरी घटना भी लालसोट रोड पर ही एसबीआई बैंक के सामने हुई। यहां खंभे में करंट आने से सांड की मौत हुई।
- तीसरी घटना खटीकान मोहल्ला के महादेव मंदिर के पास की है। यहां जमीन पर रखी बिजली के बॉक्स में करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में एक सांड आ गया।
झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा बारिश
- पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
- सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के खानपुर में हुई। यहां 117 एमएम (4 इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई।
- कोटा के चेचक में 106 एमएम, झालावाड़ के गंगधार में 84 एमएम और जयपुर के फागी में 80 एमएम बारिश दर्ज हुई है।