राजस्थान के बड़े बजरी कारोबारी पर CBI की छापेमारी: 14 से ज्यादा ठिकानों पर चल चल रहा सर्च, ईडी के बाद एक्टिव हुई सीबीआई

राजस्थान में बजरी कारोबारी मेघराज सिंह रॉयल (मेघराज ग्रुप) के अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई की टीम जयपुर में ग्रुप के 200 फीट बायपास के पास स्थित ऑफिस समेत 14 ठिकानों पर रेड मारी है। इनमें मेघराज सिंह के घर, चौमूं सर्किल स्थित ऑफिस, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर और नागौर स्थित ऑफिस भी शामिल हैं। ऑफिस में मौजूद सभी कागजों की जांच की जा रही है।

बता दें कि 14 फरवरी को भी मेघराज ग्रुप के ठिकानों पर ED ने भी छापेमारी की थी। जयपुर समेत 50 जगहों पर ईडी की टीम ने रेड की थी। ईडी के अधिकारियों ने डिजिटल सबूत, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और 37.16 लाख कैश सीज किए थे। तीन दिन चली इस रेड में मेघराज सिंह से ईडी का संपर्क नहीं हो पाया था। मेघराज के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वो नहीं मिला था।

बता दें कि 2020 में सियासी संकट के वक्त मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में भी कांग्रेस नेताओं की बाड़ेबंदी की गई थी

ईडी और सीबीआई दोनों कर रही जांच

सीबीआई के अनुसार- ईडी के पास दर्ज केस में ग्रुप के खिलाफ कई सबूत मिले थे। इसके बाद ईडी ने दिल्ली ऑफिस में मेघराज सिंह सहित ग्रुप के अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। अधिकांश लोग ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इसके बाद इस केस पर आगे एक्शन के लिए सीबीआई ने प्लान बनाया। दोनों एजेंसियां इस केस पर अपने-अपने एंगल से काम कर रही हैं। जानकार सूत्रों की माने तो सीबीआई एमआरएस ग्रुप पर कई समय से नजर बनाए हुए थी।

 

हर कार्यालय पर सीबीआई की टीम मौजूद

इस समय टोंक के धांधोली बजरी नाके पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। टोंक जिले में बनास क्षेत्र में बजरी ऑफिस में सीबीआई की टीमें दस्तावेज को सर्च कर रही हैं। टोंक में ही नेशनल हाइवे 52 पर दूनी थाना क्षेत्र में टीमें सर्च कर रही हैं। वहीं, सवाई माधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा में एसआर एसोसिएट ग्रुप के नाके पर सीबीआई टीम पहुंची है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |